Fight against Corona: Pfizer ने 510 करोड़ रुपये की दवाइयां भारत को किया डोनेट

कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 6 मई सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू बढ़ा दिया है। इससे पहले यह 4 मई सुबह 7 बजे तक लगाया गया था। उधर, पंजाब में बढ़ते हुए कोरोना केसों को देखते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने प्रतिबंधों को 15 मई तक बढ़ा दिया है।

नई दिल्ली. कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 6 मई सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू बढ़ा दिया है। इससे पहले यह 4 मई सुबह 7 बजे तक लगाया गया था। उधर, पंजाब में बढ़ते हुए कोरोना केसों को देखते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने प्रतिबंधों को 15 मई तक बढ़ा दिया है। यानी 15 मई तक सभी गैर जरूरी सामानों की दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा राज्य में कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही एंट्री मिलेगी। पंजाब सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की। इसके मुताबिक, राज्य में हवाई, रेल या सड़क रास्ते से आने पर कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लानी जरूरी होगी। या फिर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए।  

Pfizer ने 510 करोड़ की दवाइयां भारत को किया डोनेट

Latest Videos

दवा बनाने वाली अंतरराष्ट्रीय कंपनी Pfizer भारत की मदद के लिए आगे आया है। फाइजर ने करीब 510 करोड़ की दवाइयां भारत को कोविड से लड़ने के लिए डोनेट किया है। फाइजर इंडिया ने मेल से बताया है कि हम भारत में कोविड-19 के हालात से अत्यधिक चिंतित हैं। दिल से हम भारत के एक-एक व्यक्ति के साथ हैं। 
फाइजर की चेयरमैन व सीईओ अलबर्ट बूर्ला ने कहा कि हम इस बीमारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में भागीदार बननने के लिए प्रतिबद्ध हैं। फिलहाल हम अमेरिका, यूरोप व एशिया के वितरण केंद्रों में फाइजर के सहयोगियों द्वारा आवश्यक दवाओं को तेजी से भेजने के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हम ये दवाइयां भारत को डोनेट कर रहे हैं ताकि हर जरूरतमंद को कोविड से लड़ने के लिए फाइजर की दवाइयां मिल सके। 

नाइट कर्फ्यू भी रहेगा जारी
सरकार के मुताबिक, शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक रोजाना नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। इसके अलावा शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू भी जारी रहेगा। इतना ही नहीं सरकार सभी स्ट्रीट वेंडर की भी कोरोना जांच करेगी। 

शादी में सिर्फ 10 लोग शामिल हो सकेंगे
सभी सरकारी दफ्तर, बैंक 50% कर्मचारियों के साथ खुल सकेंगी। चार पहिया वाहन में सिर्फ 2 लोगों को बैठने की अनुमति होगी। इसके अलावा शादी और अंतिम संस्कार में 10 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी। सब्जी मंडी और बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। 

पंजाब में क्या है कोरोना की स्थिति?
पंजाब में पिछले 24 घंटों में 7,327 नए कोरोना के मामले सामने आए। हालांकि, इस दौरान 5,244 डिस्चार्ज हुए और वहीं, 157 लोगों की मौत हुई। अभी राज्य में 60,108 एक्टिव केस हैं। 3,15,845 लोग  ठीक हो चुके हैं। वहीं, 9,317 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result