Terror Funding: छापे के बाद NIA को मिले अलकायदा के लखनऊ कनेक्शन के अहम सुराग, LOC पर एक आतंकवादी ढेर

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से 11 जुलाई को दबोचे गए दो आतंकवादियों के अलकायदा से कनेक्शन खोजने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency-NIA) ने 25 नवंबर को कश्मीर में 5 जगहों पर छापे मारे थे। यहां से NIA को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। इस बीच सुरक्षाबलों ने लाइन ऑफ कंट्रोल(LOC) पर एक एक आतंकवादी को मार गिराया।
 

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) में आतंकवाद की कमर तोड़ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency-NIA) लगातार छापा मार कार्रवाई कर रही है। आतंकवादी संगठनों को फंडिंग करने वालों के खिलाफ NIA ने 25 नवंबर को शोपियां सहित 5 जगहों पर छापा मारा था। सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी उत्तर प्रदेश के लखनऊ से 11 जुलाई को दबोचे गए दो आतंकवादियों के अलकायदा से कनेक्शन खोजने हुई थी। यहा से NIA को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।  (तस्वीर: लखनऊ से पकड़े गए आतंकवादी)

देश में कई जगह धमाके की साजिश थी
NIA की छापेमारी में शोपियां और बडगाम जिलों से कई अहम दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस बरामद हुई हैं। आतंकवाद निरोधक दस्ते(ATS) ने 11 जुलाई को अलकायदा समर्थित 'अंसार गजवतुल हिंद' के दो सक्रिय सदस्य मिन्हाज अहमद और मसीरुद्दीन को पकड़ा था। जांच में सामने आया था कि इनके कनेक्शन आतंकवादी संगठन अलकायदा से हैं। ये 15 अगस्त से पहले लखनऊ, यूपी और उत्तर प्रदेश के कई बड़े शहरों में ब्लास्ट का साजिश रच रहे थे। चूंकि अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए आतंकवादी संगठन यहां अशांति फैलाना चाहते हैं। जांच में सामने आया था कि आरोपी मानव बम के जरिये ब्लास्ट करने की साजिश रच रहे थे। दोनों आतंकवादियों के जम्मू-कश्मीर के आतंकवादियों से कनेक्शन सामने आने के बाद NIA ने यह छापेमारी की थी।

Latest Videos

NIA कर रही थी जांच
दोनों आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद यह मामला 29 जुलाई को NIA ने जांच के लिए अपने हाथ में ले लिया था। 25 नवंबर को NIA ने एनआईए ने शोपियां के वाची में जमात-ए-इस्लामी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मोहम्मद शफी शाह और एक निजी स्कूल में शिक्षक शाहिद अहमद शाह, एक निजी कंपनी में कार्यरत रियाज अहमद शाह, भेड़ पालन विभाग के कर्मचारी, स्थानीय औकाफ कमेटी के प्रमुख और पीडीपी कार्यकर्ता मुहम्मद शाबान कुमार के घर और नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ता व तरखान मुहम्मद लतीफ शाह के घर पर छापा मारा था। 

LoC पर एक आतंकी को मार गिराया
इस बीच सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल(LOC) पर एक आतंकवादी को मार गिराया है। इधर, सुरक्षाबलों ने पिछले कुछ दिनों में आम नागरिकों की हत्या करने वाले 20 आतंकवादियों का एनकाउंटर किया है। जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने  मीडिया को बताया कि आम नागरिकों की हत्या में शामिल सभी आतंकवादी मारे जा चुके हैं। हैदरपोरा एनकाउंटर पर सवाल उठाए जाने पर DGP ने कहा कुछ लोग हत्यारों को निर्दोष के रूप में देखते हैं। पुलिस पेशेवर काम कर ही है। उनके अधिकारियों को पता है कि ऑपरेशन कैसे किया जाता है। इस मामले की जांच SIT कर रही है। उधर, रामबाग में तीन आतंकवादियों को मार गिराए जाने पर PDF लीडर महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को सवाल उठाए। महबूबा ने ट्वीट किया, ''कल रामबाग में हुई कथित मुठभेड़ के बाद उसकी प्रामाणिकता को लेकर जायज शक पैदा हो गए हैं।'' बता दें कि आम नागरिकों की हत्या में शामिल वांछित 'द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ)' आतंकवादी संगठन के एक स्वयंभू कमांडर समेत तीन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने बुधवार को मार गिराया था।

यह भी पढ़ें
Terror Funding: कथित NGO चलाने वाले शख्स की गिरफ्तारी के बाद NIA ने डाला साउथ कश्मीर में 6 जगहों पर छापा
रंगदारी मामले में Mumbai Police के पूर्व कमिश्नर Parambir Singh से हुई पूछताछ, बोले-कोर्ट पर पूरा भरोसा
महबूबा की केंद्र को चेतावनी : जम्मू-कश्मीर के लोग गोडसे के भारत में नहीं रह सकते, अनुच्छेद 370 बहाल करें

Share this article
click me!

Latest Videos

रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
महाकुंभ 2025 में महिला फोर्स ने किया कदमताल-Watch Video
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP