Action Against Corona: 8 जून तक राजस्थान में लॉकडाउन, जरूरी सेवाएं खुली रहेंगी, शादियों पर 30 जून तक पाबंदियां

Published : May 23, 2021, 12:04 PM ISTUpdated : May 23, 2021, 09:43 PM IST
Action Against Corona: 8 जून तक राजस्थान में लॉकडाउन, जरूरी सेवाएं खुली रहेंगी, शादियों पर 30 जून तक पाबंदियां

सार

कोरोना संक्रमण को रोकने केंद्र और विभिन्न राज्य अपने-अपने स्तर पर एक्शन प्लान पर काम कर रहे हैं। बेशक मई में नए केस कम आ रहे हैं। इसे देखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। आइए जानते हैं संक्रमण को रोकने और गाइड लाइन का पालन कराने विभिन्न राज्य क्या कोशिशें कर रहे हैं...

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर को पूरी तरह से काबू करने के लिए राज्य व केंद्र सरकारें लगातार प्रयासरत हैं। संक्रमण दर घटे और मौतों का सिलसिला खत्म हो इसके लिए एक्शन प्लान भी बनाया जा रहा है। लगातार कार्रवाईयां भी हो रहीं और गाइडलाइन भी जारी हो रहे हैं। दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है।

राजस्थान सरकार ने 8 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। इस बार भी सख्ती जारी रहेगी। शनिवार से सोमवार तक 3 दिन के लिए कर्फ्यू रहेगा। इन दिनों में मेडिकल, दूध, फल-सब्जी छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा। 30 जून तक शादियों पर रोक बढ़ा दी गई है। नई गाइडलाइन में पुरानी पाबंदियों को जारी रखा गया है। मंगलवार से शुक्रवार को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खाद-बीज और कृषि उपकरण, पशु चारा, किराना की दुकानें खुली रहेंगी। सरकारी राशन की दुकानें हर दिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी। इसके अलावा फल-सब्जी की बिक्री ठेले, साइकिल, रिक्शा, ऑटो रिक्शा और मोबाइल वैन को भी अनुमति रहेगी। 

आईए जानते हैं संक्रमण को रोकने और गाइडलाइन का पालन कराने के लिए विभिन्न राज्य क्या-क्या कोशिशें कर रहे हैं...

  • हरियाणा में 'सुरक्षित हरियाणा' के तहत प्रतिबंध 31 मई तक बढ़ाए गए।
  • कोरोना संकट के बीच 8 जून तक राजस्थान में बढ़ा लॉकडाउन, गहलोत सरकार ने लिया फैसला।
  • दिल्ली में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया।
  • देश के 19 राज्यों में लाॅकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई हैं। 
  • 13 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लाॅकडाउन है। 
  • भारत में इस महीने के अंत तक स्पूतनिक-वी वैक्सीन की तीस लाख डोज पहुंच जाएगी। 
  • वर्कप्लस पर वैक्सीनेशन की मंजूरी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के  इस फैसले के बाद सरकारी या निजी आफिस के कर्मचारियों व उनके परिवारों को वैक्सीन लग सकेगी। जिन आफिसों को अस्पतालों से टाइअप है वह सीधे वैक्सीन खरीद सकेंगे। 
  • पिछले चार दिनों से देश में रोजाना 20 लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं। 
  • टीम इंडिया इंग्लैंड में तीन दिनों की सख्त क्वारंटीन में रहेगी। वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड के लिए जा रही है। इसीबी ने दस दिनों का सख्त क्वारंटीन को कहा था लेकिन प्रैक्टिस केलिए कम समय मिलता। ऐसे में इसीबी ने छूट देते हुए तीन दिनों की सख्त क्वारंटीन की इजाजत दी है। 
     

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं... जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ISRO: क्या है 'अन्वेषा' जिसके लॉन्च होते ही आएगी आतंकियों की शामत, क्यों है खास
'भारत ने तलवारों से नहीं दिलों से दुनिया जीती' शिव साधना कर क्या बोले PM मोदी