कोरोना संक्रमण को रोकने केंद्र और विभिन्न राज्य अपने-अपने स्तर पर एक्शन प्लान पर काम कर रहे हैं। बेशक मई में नए केस कम आ रहे हैं। इसे देखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। आइए जानते हैं संक्रमण को रोकने और गाइड लाइन का पालन कराने विभिन्न राज्य क्या कोशिशें कर रहे हैं...
नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर को पूरी तरह से काबू करने के लिए राज्य व केंद्र सरकारें लगातार प्रयासरत हैं। संक्रमण दर घटे और मौतों का सिलसिला खत्म हो इसके लिए एक्शन प्लान भी बनाया जा रहा है। लगातार कार्रवाईयां भी हो रहीं और गाइडलाइन भी जारी हो रहे हैं। दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है।
राजस्थान सरकार ने 8 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। इस बार भी सख्ती जारी रहेगी। शनिवार से सोमवार तक 3 दिन के लिए कर्फ्यू रहेगा। इन दिनों में मेडिकल, दूध, फल-सब्जी छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा। 30 जून तक शादियों पर रोक बढ़ा दी गई है। नई गाइडलाइन में पुरानी पाबंदियों को जारी रखा गया है। मंगलवार से शुक्रवार को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खाद-बीज और कृषि उपकरण, पशु चारा, किराना की दुकानें खुली रहेंगी। सरकारी राशन की दुकानें हर दिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी। इसके अलावा फल-सब्जी की बिक्री ठेले, साइकिल, रिक्शा, ऑटो रिक्शा और मोबाइल वैन को भी अनुमति रहेगी।
आईए जानते हैं संक्रमण को रोकने और गाइडलाइन का पालन कराने के लिए विभिन्न राज्य क्या-क्या कोशिशें कर रहे हैं...
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona