दिल्ली रामलीला में कुंभकर्ण की भूमिका निभा रहे कलाकार की अचानक मौत

दिल्ली के चिराग दिल्ली इलाके में रामलीला के दौरान कुंभकर्ण का किरदार निभा रहे 60 वर्षीय विक्रम तनेजा की सीने में दर्द के बाद मौत हो गई। कार्यक्रम के दौरान बेहोश होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनकी मृत्यु हो गई।

rohan salodkar | Published : Oct 14, 2024 8:31 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में रामलीला के दौरान कुंभकर्ण का किरदार निभा रहे एक व्यक्ति की सीने में दर्द के बाद मौत हो गई। यह घटना दक्षिणी दिल्ली के चिराग दिल्ली इलाके की है। रावण के भाई कुंभकर्ण का रोल करते हुए 60 वर्षीय व्यक्ति को सीने में दर्द हुआ और उसकी मौत हो गई। पश्चिम विहार निवासी विक्रम तनेजा कार्यक्रम के दौरान सीने में दर्द के बाद बेहोश हो गए।

मालवीय नगर के सावित्री नगर में चल रही रामलीला के दौरान विक्रम तनेजा को सीने में दर्द हुआ। कुंभकर्ण के वेश में होने के कारण पहले किसी ने ध्यान नहीं दिया। बाद में कुछ असामान्य लगने पर जांच की गई तो वह बेहोश पाए गए। तुरंत विक्रम को इलाके के आकाश अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें पीएसआरआई अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, पुलिस ने बताया।

Latest Videos

माना जा रहा है कि तनेजा की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद इस बारे में स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी। पुलिस ने विक्रम तनेजा के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में किसी ने कोई शिकायत नहीं की है और अब तक मौत में किसी तरह की संदिग्ध परिस्थितियों का पता नहीं चला है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पुलिस वाले गेट पे खड़े होइके लाठी चार्ज कई देहन..Durga Visarjan के दौरान योगी राज में बवाल
Baba Siddqui की मौत की खबर सुन बॉलीवुड शॉक्ड, कौन-कौन पहुंचा अस्पताल
Ratan Tata Death: टाटा परिवार कैसे बना देश का सबसे बड़ा व्यापारिक घराना
Baba Siddique Death : Salman Khan से करीबी तो नहीं सिद्दीकी की मौत की वजह? | Lawrence Bishnoi
चुनाव में हार-गर्लफ्रेंड की हत्या, जानें कैसे गैंगस्टर बना Lawrence Bishnoi ? । Baba Siddique Death