अदाणी मामला: कांग्रेस नेता अलका लांबा ने शरद पवार को बताया डरा हुआ लालची, देवेंद्र फडणवीस बोले- भयावह है यह ट्वीट

एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने अदाणी मामले में विपक्ष की जेपीसी की मांग से इतर बात की है। उन्होंने कहा है कि इससे सच्चाई सामने आएगी, इसपर संदेह है। कांग्रेस नेता अलका लांबा ने ट्वीट कर उन्हें डरा हुआ लालची नेता बता दिया है।

नई दिल्ली। अदाणी मामले में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा जेपीसी की मांग की जा रही है। वहीं, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि वे जेपीसी नहीं चाहते। सहयोगी दल के प्रमुख के इस बयान से कांग्रेस को झटका लगा है। इसके चलते कांग्रेस नेता अलका लांबा ने शरद पवार पर ट्वीट कर तीखा हमला किया है। इस ट्वीट पर भाजपा नेता कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि NCP 35 साल से कांग्रेस की सहयोगी है। इसके बाद भी भारत के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक और महाराष्ट्र के 4 बार के सीएम पर कांग्रेस नेता का यह ट्वीट भयावह है। राहुल गांधी भारत की राजनीतिक संस्कृति को विकृत कर रहे हैं। बता दें कि अलका लांबा ने ट्वीट किया था, "डरे हुए-लालची लोग ही आज अपने निजी हितों के चलते तानाशाह सत्ता के गुन गा रहे हैं। देश के लोगों की लड़ाई एक अकेला राहुल गांधी लड़ रहा है। पूंजीपति चोरों से भी और चोरों को बचाने वाले चौकदार से भी।"

Latest Videos

 

 

जेपीसी से नहीं होगी सही जांच

शरद पवार ने विपक्ष के सभी साथियों ने जेपीसी की मांग की है। यह बात सच है। हमारी पार्टी के प्रतिनिधी भी उसमें थे। मगर हमें ऐसा लगता है कि जेपीसी की जो संरचना होगी उसमें सत्ता पक्ष के लोग अधिक होंगे। अगर 15 लोग सत्ताधारी पार्टी के होंगे तो 5-6 ही विपक्ष के होंगे। जहां सत्ताधारी पार्टी के सदस्यों की संख्या बहुत अधिक है वहां देश के सामने सच्चाई क्या है वह कहां तक आएगी इसपर आशंका पैदा हो सकती है। इसलिए हमारा कहना यह है कि दूसरा एक विकल्प सुप्रीम कोर्ट ने दिया है। उसने खुद कमेटी का गठन किया है। शायद उसकी क्रेडिबिलिटी ज्यादा रहेगी।

कहा, "एक जमाना ऐसा था जब टाटा-बिड़ला का नाम लेकर आलोचना की जाती थी। आजकल टाटा-बिड़ला का नाम नहीं लेते हैं। देश में टाटा का भी कॉन्ट्रिब्यूशन है। उसी तरह आजकर अदाणी-अंबानी नाम लेते हैं। देश के लिए उनका कॉन्ट्रिब्यूशन क्या है इस बात पर सोचने की आवश्यकता है। मुझे लगता है कि हमारे सामने आज दूसरे मुद्दे ज्यादा अहम हैं। बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की समस्या, ये तीन बड़ी समस्याएं आज देश के सभी लोगों के सामने है। इस बारे में विपक्ष को ध्यान देना होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts