अदाणी-हिंडनबर्ग विवाद: अरबपति जॉर्ज सोरोस ने PM मोदी पर किया हमला, बीजेपी ने दिया करारा जवाब

अरबपति जॉर्ज सोरोस (George Soros) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि मोदी बिजनेस टाइकून गौतम अदाणी के संकट से कमजोर होंगे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जॉर्ज सोरोस को करारा जवाब दिया है।

नई दिल्ली। अरबपति जॉर्ज सोरोस ने अदाणी-हिंडनबर्ग विवाद (Adani-Hidenburg row) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि गौतम अदाणी पर आए संकट से मोदी कमजोर होंगे। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जॉर्ज सोरोस को करारा जवाब दिया है। इसके साथ ही उन्होंने सभी भारतीयों से एकजुट होकर 'भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप करने की कोशिश करने वाली विदेशी शक्तियों' का जवाब देने का आह्वान किया है।

स्मृति ईरानी ने कहा, "जॉर्ज सोरोस ने ऐलान किया है कि वो हिन्दुस्तान के लोकतांत्रिक ढांचे पर चोट करेंगे। वो प्रधानमंत्री मोदी को टारगेट करेंगे। वो हिन्दुस्तान में एक ऐसी व्यवस्था बनाएंगे जो देश के हितों का नहीं बल्की उनके हितों का संरक्षण करेंगे। भारत ने वर्षों से एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी सरकार चुना है। जॉर्ज सोरोस का यह ऐलान कि वह हिन्दुस्तान में मोदी को झुका देंगे। हिन्दुस्तान की लोकतांत्रिक ढांचे से चुनी हुई सरकार को ध्वस्त करेंगे। उसका मुंहतोड़ जवाब हर हिन्दुस्तानी को देना चाहिए।"

Latest Videos

 

 

हिन्दुस्तान के लोकतांत्रिक ढांचे में हस्तक्षेप करने वाले को एक स्वर में जवाब दें

मंत्री ने कहा, "जब दुनिया में इस बात की चर्चा थी कि कोरोना महामारी में भारत का क्या हाल होगा तो पीएम मोदी ने 80 करोड़ नागरिकों की खाद्य सुरक्षा की दृष्टि से हर नागरिक तक अनाज पहुंचाया। विश्व में चर्चा थी कि कोविड में हिन्दुस्तान दवाओं और टीका के मामले में अपना संरक्षण कैसे कर पाएगा तब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 200 करोड़ टीके के डोज देश के लोगों को मुफ्त मिले। इसके साथ ही 160 देशों की सहायता भारत ने की।"

उन्होंने कहा कि देश इस बात का साक्षी है कि अमृत काल का यह बजट भारत की रक्षा प्रणाली के लिए सबसे ज्यादा आवंटन करता है। आज भारत को अमेरिका के राष्ट्रपति, फ्रांस के राष्ट्रपति और इंग्लैंड के प्रधानमंत्री आभार व्यक्त करते हैं कि भारत की वजह से आर्थिक संबंध और मजबूर हो रहे हैं। जब भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभर रही है। ऐसे में हिन्दुस्तान के लोकतांत्रिक ढांचे में हस्तक्षेप करने का ऐलान करने वाले को हम एक स्वर में जवाब दें।

 

 

यह भी पढ़ें- जानें कौन हैं अरबपति जॉर्ज सोरोस, कुली से लेकर वेटर तक का किया काम, बैंक ऑफ इंग्लैंड को किया था तबाह

कौन हैं जॉर्ज सोरोस?
92 साल के जॉर्ज सोरोस हेंगेरियन-अमेरिकी अरबपति हैं। उनकी पहचान नरेंद्र मोदी के आलोचक की रही है। सोरोस ने 2023 म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन से पहले भाषण देते हुए कहा कि उन्हें भारत में "लोकतांत्रिक पुनरुद्धार" की उम्मीद है। अदाणी समूह को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के संबंध में सोरोस ने कहा, “मोदी इस विषय पर चुप हैं, लेकिन उन्हें विदेशी निवेशकों और संसद में सवालों का जवाब देना होगा। यह भारत की संघीय सरकार पर मोदी की पकड़ को काफी कमजोर कर देगा। यह बहुत जरूरी संस्थागत सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए दरवाजा खोल देगा। मुझे भारत में एक लोकतांत्रिक पुनरुद्धार की उम्मीद है।”

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में आर्थिक संकट गहराया, -20 डिग्री ट्रेम्प्रेचर में बढ़ता जा रहा पाक के कब्जे वाले कश्मीर में विरोध-प्रदर्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts