डेरेक ओ'ब्रायन को विदेशी कहने पर अधीर रंजन चौधरी ने मांगी माफी, बड़बोले नेताओं की वजह से INDIA में पड़ रही दरार

Published : Jan 26, 2024, 07:57 PM ISTUpdated : Jan 26, 2024, 07:58 PM IST
Adhir ranjan

सार

उत्तर से लेकर दक्षिण तक INDIA की पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर शीर्ष नेताओं को पशोपेश में डाल रहे। सबसे अधिक दिक्कतें पश्चिम बंगाल और दिल्ली-पंजाब में आ रही है।

TMC Vs Congress: बड़बोले नेताओं की वजह से INDIA गठबंधन में एकता की कमी साफ दिखने लगी है। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के खिलाफ एकजुट हुई पार्टियां एक दूसरे पर ही हमला बोल रही हैं। उत्तर से लेकर दक्षिण तक INDIA की पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर शीर्ष नेताओं को पशोपेश में डाल रहे। सबसे अधिक दिक्कतें पश्चिम बंगाल और दिल्ली-पंजाब में आ रही है। अभी हाल ही में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन को विदेशी कहकर तल्खी बढ़ा दी थी। हालांकि, चौधरी ने ट्वीट कर इसके लिए खेद जता दिया है।

अधीर रंजन चौधरी ने खेद जताने की दी जानकारी

कांग्रेस के नेता सदन अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीटर पर पोस्ट किया कि मैंने डेरेक ओ'ब्रायन को मेरे द्वारा अनजाने में उनके बारे में विदेशी कहे जाने पर एक शब्द व्यक्त किया है।

 

 

क्या कहा था अधीर रंजन चौधरी ने?

पश्चिम बंगाल कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा: वह एक विदेशी है, वह और भी बहुत कुछ जानता है, आप उससे पूछ सकते हैं। दरअसल, टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने पहले कहा कि कांग्रेस सांसद के कारण टीएमसी और कांग्रेस के बीच सीट-बंटवारे का गठबंधन नहीं हो पाया। पश्चिम बंगाल में वह भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं।

ब्रायन के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कांग्रेस को INDIA के दो गठबंधन सहयोगियों - आम आदमी पार्टी और टीएमसी से दोहरा झटका लग रहा है जो आगामी लोकसभा चुनावों में क्रमशः पंजाब और पश्चिम बंगाल में अकेले लड़ने की योजना बना रही है। उधर, बिहार में भी INDIA को जोरदार झटका लगने की स्थितियां बन रही हैं। माना जा रहा है कि विपक्षी एकता के मुख्य सूत्रधार रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बीजेपी के साथ हाथ मिलाने जा रहे हैं। नीतीश कुमार के बारे में पिछले कई दिनों से अटकलें तेज है। बीजेपी नेता भी नीतीश के एनडीए में स्वागत किए जाने का लगातार संकेत दे रहे हैं। यूपी में अखिलेश यादव भी INDIA में हैं लेकिन सीटों को लेकर कोई समझौता के मूड में नहीं दिख रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:

बिहार की पॉलिटिक्स किस करवट बैठेगी, क्लिक कर जानिए लाइव अपडेट…

PREV

Recommended Stories

मनरेगा: सिर्फ नाम ही नहींख काम के तरीके और दिन भी बदल गए, जानिए पूरा डिटेल
Forbes World’s Most Powerful Women 2025: लिस्ट में भारत की 3 दिग्गज, जानिए नंबर 1 कौन?