
नई दिल्ली. शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके घर जाकर मुलाकात की। इस मीटिंग के आदित्य ठाकरे ने बताया कि "हम सोनिया गांधी जी को शपथ ग्रहण के लिए बुलावा देने गए थे।" आदित्य ठाकरे ने इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी कल होने वाल शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया।
सोनिया गांधी के घर से बाहर निकलकर उद्धव ठाकरे ने बताया कि "हमने नई सरकार के गठन से पहले सोनिया जी से आशिर्वाद लिया और कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को हमने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है।"
इससे पहले महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण से पहले‘महाराष्ट्र विकास आघाडी’में शामिल नेताओं ने बैठक की। इस बैठक बाद NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि महाराष्ट्र में राकांपा को उप मुख्यमंत्री का पद मिलेगा और महाराष्ट्र में सिर्फ एक उप मुख्यमंत्री होगा। साथ ही महाराष्ट्र में विधानसभा स्पीकर कांग्रेस से, डिप्टी स्पीकर राकांपा से होंगे।