सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह से मिले आदित्य ठाकरे, शपथ समारोह के लिए किया आमंत्रित

Published : Nov 27, 2019, 10:32 PM IST
सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह से मिले आदित्य ठाकरे, शपथ समारोह के लिए किया आमंत्रित

सार

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके घर जाकर मुलाकात की। इस मीटिंग के आदित्य ठाकरे ने बताया कि "हम सोनिया गांधी जी को शपथ ग्रहण के लिए बुलावा देने गए थे।"

नई दिल्ली. शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके घर जाकर मुलाकात की। इस मीटिंग के आदित्य ठाकरे ने बताया कि "हम सोनिया गांधी जी को शपथ ग्रहण के लिए बुलावा देने गए थे।"  आदित्य ठाकरे ने इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी कल होने वाल शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया। 

सोनिया गांधी के घर से बाहर निकलकर उद्धव ठाकरे ने बताया कि "हमने नई सरकार के गठन से पहले सोनिया जी से आशिर्वाद लिया और कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को हमने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है।"

इससे पहले महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण से पहले‘महाराष्ट्र विकास आघाडी’में शामिल नेताओं ने बैठक की। इस बैठक बाद NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि महाराष्ट्र में राकांपा को उप मुख्यमंत्री का पद मिलेगा और महाराष्ट्र में सिर्फ एक उप मुख्यमंत्री होगा। साथ ही महाराष्ट्र में विधानसभा स्पीकर कांग्रेस से, डिप्टी स्पीकर राकांपा से होंगे। 

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स कब लौटेंगे इंडिया? पुलिस ने दिया बड़ा अपडेट
Weather Today: आज कहां पड़ेगी ठंड, कहां छाया रहेगा कोहरा, देखें मौसम का हाल