एयरो इंडिया शो शुरू: राजनाथ सिंह ने कहा, ये निवेश को बढ़ावा देगा, पीएम मोदी ने कहा- एक अद्भुत मंच

कोरोना महामारी के बीच बेंगलुरु में 3 से 5 फरवरी के बीच एयरो इंडिया शो हो रहा है, जिसमें दुनियाभर के अलग-अलग वायुसेनाओं के नए विमानों, हथियारों और तकनीकों का प्रदर्शन होगा। एयरो इंडिया 2021 (Aero India 2021) का ये 13वां संस्करण है। ये हर दो साल में एक बार होता है, जिसमें लोग डिफेंस से संबंधित डील्स भी करते हैं।
 

कोरोना महामारी के बीच बेंगलुरु में 3 से 5 फरवरी के बीच एयरो इंडिया शो हो रहा है, जिसमें दुनियाभर के अलग-अलग वायुसेनाओं के नए विमानों, हथियारों और तकनीकों का प्रदर्शन होगा। एयरो इंडिया 2021 (Aero India 2021) का ये 13वां संस्करण है। ये हर दो साल में एक बार होता है, जिसमें लोग डिफेंस से संबंधित डील्स भी करते हैं।

पीएम मोदी ने कहा, एयरो इंडिया एक अद्भुत मंच

Latest Videos

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा,भारत डिफेंस में और एयरोस्पेस में असीमित क्षमता प्रदान करता है। इन क्षेत्रों में सहयोग के लिए एयरो इंडिया एक अद्भुत मंच है।

 

 

राजनाथ सिंह एयरो इंडिया शो के बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे

शो के चीफ गेस्ट राजनाथ सिंह हैं। उन्होंने कहा, वैश्विक महामारी के कारण उत्पन्न बाधाओं के बावजूद इस वर्ष के आयोजन में इतनी बड़ी संख्या में प्रतिभागियों को देखकर मुझे प्रसन्नता हुई। एयरो इंडिया 21 भारत की विशाल क्षमता और हमारे देश में डिफेंस और एयरोस्पेस के क्षेत्र में विविध अवसरों को प्रदर्शित करेगा। मुझे बहुत खुशी है कि HAL को 83 नए स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) के विकास के ऑर्डर मिले हैं। भारतीय वायु सेना से तेजस MK1A का मूल्य 48000 करोड़ रुपए से अधिक है। यह अब तक का सबसे बड़ा "मेक इन इंडिया" डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट है। मेरा मानना ​​है कि एयरो इंडिया 2021 निवेश को बढ़ावा देगा, विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र का विस्तार करेगा, उद्यमों का समर्थन करेगा, प्रौद्योगिकी के स्तर की सराहना और वृद्धि करेगा और देश के लिए आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। 

एयरो इंडिया शो में तीन बड़ी चीजों पर होगा फोकस

शो में तीन बड़ी चीजें होंगी, जिसपर दुनिया की नजर रहेगी। पहला, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड बड़े पैमाने पर अपने विमानों और हेलिकॉप्टरों की प्रदर्शनी करने जा रहा है। HAL का सबसे बड़ा आकर्षण होगा उसका कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम सिमुलेटर। दूसरा आकर्षण होगा अमेरिका से आ रहा दुनिया का सबसे खतरनाक बॉम्बर विमान बी-1बी लांसर। यह विमान शो के दौरान फ्लाई बाय करेगा। इस विमान के नाम 50 वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं। तीसरा आकर्षण है अमेरिकी एयरफोर्स का बैंड। नाम है यूएस एयरफोर्स बैंड ऑफ पैसिफिक। 

 

 

एयरो इंडिया में दुनियाभर के 601 एग्जीबिटर्स आ रहे हैं, जिसमें 523 भारतीय हैं। 78 एग्जीबिटर्स विदेशी हैं। शो में 14 देशों की रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां शामिल हो रही हैं। दुनिया के 248 एग्जीबिटर्स वर्चुअली इस शो से जुड़ रहे हैं।  

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा था कि एयरो इंडिया भारत के रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में नए सिरे से गर्व की भावना पैदा करेगा और रक्षा सहयोग को अगले स्तर पर ले जाएगा। यह आयोजन विभिन्न देशों के रक्षा मंत्रियों, सेवा प्रमुखों, नीति निर्धारकों, विदेशी कंपनियों, उद्योग, उद्यमियों और शिक्षाविदों को एक साथ लाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui