Aero India 2025: ऐसे गरजा सुखोई कि कांप जाएं दुश्मन के कलेजे, देखें हैरतअंगेज करतब

Vivek Kumar   | ANI
Published : Feb 10, 2025, 11:54 AM IST
Sukhoi Su-30 MKI

सार

Aero India 2025 में सुखोई Su-30 MKI ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। बेंगलुरु के आसमान में सुखोई के हैरतअंगेज करतब देखने को मिले।

Aero India 2025: बेंगलुरु में सोमवार को भारत के प्रसिद्ध एयर शो Aero India 2025 की शुरुआत हुई। भारतीय वायु सेना के मुख्य लड़ाकू विमान Sukhoi Su-30 MKI ने एयर शो में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है।

बेंगलुरु के आसमान में सुखोई विमान में हैरतअंगेज करतब दिखाए हैं। सुखोई की गरज ऐसी थी कि सुनकर दुश्मन के कलेजे कांप जाएं। रनवे से टेकऑफ करते ही सुखोई विमान के पायलट ने एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन किया।

 

 

बेहद फुर्तीला है सुखोई Su-30MKI, हवाई लड़ाई में पड़ता है भारी

सुखोई Su-30MKI मल्टिरोल फाइटर जेट है। इस रूसी विमान को लाइसेंस लेकर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा बनाया जाता है। दो इंजन वाला यह विमान थ्रस्ट वेक्टरिंग कंट्रोल और कैनार्ड विंग से लैस है। इसके चलते हवा में यह बेहद फुर्तीला है। लड़ाकू विमानों के बीच आसमान में होने वाली लड़ाई में ये खूबी बेहद मायने रखती है। यही वजह है कि हवाई लड़ाई में सुखोई दूसरों पर भारी पड़ता है।

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट: आखिर ऐसा क्या हुआ कि सरकार को कहना पड़ा-नियमों पर कोई बातचीत नहीं होगी?
केंद्र का कड़ा फैसला: आखिर इंडिगो की 115 फ्लाइट्स क्यों हटा दी गईं? वजह चौंकाने वाली