
Hyderabad Industrialist Murder: हैदराबाद में 86 साल के उद्योगपति वेलमती चंद्रशेखर जनार्दन राव की हत्या उनके ही पोते किलारू कीर्ति तेजा ने कर दी। उद्योगपति को 70 से अधिक बार चाकू घोंपा गया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना संपत्ति बंटवारे के विवाद के चलते हुई है। चंद्रशेखर जनार्दन राव को उनके घर में ही मार डाला गया।
चंद्रशेखर जनार्दन राव वेलजन ग्रुप के चेयरमैन थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हत्याकांड से पहले दादा और पोते के बीच तीखी बहस हुई थी। मामला इतना बढ़ा कि 29 साल के कीर्ति तेजा ने चाकू से दादा जनार्दन राव पर हमला कर दिया। उसके सिर पर गुस्सा इस कदर सवार था कि बूढ़े दादा को 70 से अधिक बार चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया।
जनार्दन राव की बेटी सरोजनी देवी ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं सकी। कीर्ति तेजा ने उसपर भी हमला किया, जिससे वह घायल हो गईं। उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया। उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- मां को किसने जलाया? मासूम के बयान ने खोली कातिल की पोल! घटना सुन कांप जाएगी रूह
कीर्ति तेजा हाल ही में अमेरिका से अपनी मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद हैदराबाद लौटा था। वह अपनी मां के साथ राव के घर गया था। इसी दौरान झगड़ा हुआ और उसने राव की हत्या कर दी। तेजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जनार्दन राव प्रसिद्ध उद्योगपति और परोपकारी व्यक्ति थे। उन्होंने जहाज निर्माण, ऊर्जा और इंडस्ट्रियल एप्लीकेशन्स सहित कई क्षेत्रों में काम किया था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.