Taliban को आया लालच, अब चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर पर नजर, POK से होकर गुजरता है

Taliban से पाकिस्तान और चीन का बढ़ता 'याराना' भारत को और अधिक सावधान रहने की ओर इशारा कर रहा है। तालिबान ने चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) से जुड़ने की इच्छा जताई है। यह कॉरिडोर POK से होकर गुजरता है।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 7, 2021 3:15 AM IST / Updated: Sep 07 2021, 10:15 AM IST

नई दिल्ली. Afghanistan में Taliban की सरकार बनाने पाकिस्तान और चीन विशेष रुचि दिखा रहे हैं। ये दोनों देश भारत के कभी शुभचिंतक नहीं रहे। इस बीच तालिबान ने चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) परियोजना में अफगानिस्तान को भी शामिल करने की इच्छा जताकर भारत को और अधिक सतर्क रहने का इशारा किया है। तालिबान ने कहा कि इस परियोजना से जुड़ने के बाद वो तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़ी इस्लामाबाद की चिंताओं को भी दूर कर देगा। बता दें कि यह कॉरिडोर पाक के कब्जे वाले कश्मीर(POK) से होकर गुजरता है। इसलिए भारत लगातार इसका विरोध करता आया है।

यह भी पढ़ें-Taliban की तकलीफ, देखिए अफगानिस्तान से जाते-जाते अमेरिका क्या कबाड़ा करके गया है, twitter पर रोया दु:खड़ा

Latest Videos

जल्द तीनों देशों की होने वाली है बैठक
तालिबान के प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद ने यह इच्छा जाहिर करके अफगानिस्तान और भारत के पुराने रिश्तों में खटास पैदा कर दी है। पाकिस्तान के समा न्यूज़ चैनल के अनुसार,  मुजाहिद ने पुष्टि की है कि जल्द इस संबंध में पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद और तालिबान के वरिष्ठ नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर के बीच बैठक होगी।

यह भी पढ़ें-तालिबान के पंजशीर कब्जे के दावे को अहमद मसूद ने नकारा, बोले: खून की आखिरी बूंद तक हम लड़ेंगे

चीन और पाकिस्तान एक-दूसरे के पहले से ही समर्थक
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ग्वादर बंदरगाह को चीन के झिनजियांग प्रांत से जोड़ने के लिए CPEC चीन की महत्वाकांक्षी बेल्ट और रोड इनिशिएटिव का हिस्‍सा है। करीब 60 अरब डालर के इस प्रोजेक्ट की सुरक्षा के लिए चीन को पाकिस्तान पर निर्भर रहना पड़ता है।

जानिए क्या है ये  CPEC
चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा ( CPEC) एक मेगा प्रोजेक्ट है। इसका मकसद दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान से चीन के उत्तर-पश्चिमी स्वायत्त क्षेत्र शिंजियांग तक ग्वादर बंदरगाह, रेलवे और हाइवे के माध्यम से तेल और गैस की कम समय में सप्लाई करना है। कॉरिडोर ग्वादर से काशगर तक लगभग 2442 किलोमीटर लंबा है। यह कॉरिडोर POK, गिलगित-बाल्टिस्तान और बलूचिस्तान से होकर गुजरेगा। 

इस प्रोजेक्ट की प्लानिंग 1950 के दशक में की गई थी, लेकिन पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता के कारण यह अटका पड़ा रहा। चीन नें साल 1998 में पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह पर निर्माण कार्य शुरू किया था, जो 2002 में पूरा हुआ था। चीन की शी जिनपिंग की सरकार ने 2014 में CPES की आधिकारिक रूप से घोषणा की थी। 

यह भी पढ़ें-पंजशीर में घुसे Taliban पर एयर स्ट्राइक, आखिर कौन आया पीछे से NRF को सपोर्ट देने?

Share this article
click me!

Latest Videos

Bigg Boss 18: कौन हैं 4 जोड़ी कपड़ा लेकर आए BJP के नेता Tajinder Pal Bagga, जूता कांड है मशहूर
क्या 7 जन्मों का होता है पति-पत्नी का साथ? प्रेमानंद महाराज ने बताई सच्चाई #Shorts
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
Haryana Election Result: हरियाणा में हुई हार तो कैसे बढ़ेगा BJP पर दबाव, कहां-कहां खड़ी होगी मुश्किल
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election