सार
Afghanistan में Taliban और नेशनल रेजिस्टेंस फोर्स(NRF) के बीच जारी लड़ाई में एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। पंजशीर में घुसे तालिबान के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक हुई है।
काबुल. पंजशीर प्रांत जीतने का दावा करने वाले Taliban के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक की खबर है। यह हवाई हमले किसने किए, यह खुलकर सामने नहीं आया है। बता दें कि पंजशीर में Taliban और नेशनल रेजिस्टेंस फोर्स(NRF) के बीच भीषण लड़ाई जारी है। तालिबान NRF को सरेंडर करने के बोल रहा है, लेकिन वो तैयार नहीं है।
तजाकिस्तान या रूस ने किए हवाई हमले
पंजशीर के शेर बोले जाने वाले अहमद मसूद कुछ दिनों से तजाकिस्तान में हैं। इसलिए माना जा रहा है कि तालिबान के ठिकानों पर यह एयर स्ट्राइक तजाकिस्तान या रूस के विमानों ने की है। बता दें कि पंजशीर में कई दिनों से जबर्दस्त लड़ाई छिड़ी हुई है।
पाकिस्तान के खिलाफ फूटा गुस्सा
पाकिस्तान खुलकर तालिबान के सपोर्ट में आ गया है। अहमद मसूद भी 19 मिनट के अपने वीडियो इसका खुलासा कर चुके हैं कि पंजशीर के लड़ाके अकेले तालिबान से नहीं, पाकिस्तान से भी लड़ रहे हैं। पाकिस्तान पर तालिबान की मदद करने का पहले से ही आरोप लगता आ रहा है। NRF के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करने में पाकिस्तान के ड्रोन और एयरफोर्स का इस्तेमाल किया गया।
तालिबान का दावा बार-बार गलत निकला
Afghanistan में Taliban और नेशनल रेजिस्टेंस फोर्स(NRF) के बीच जारी लड़ाई को लेकर दोनों पक्षों की ओर से लगातार अलग-अलग बयान आ रहे हैं। सोमवार को तालिबान ने पूरे पंजशीर जीतने का दावा किया था। इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान(Islamic Emirate of Afghanistan-IEA) के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में कहा गया कि भाड़े के दुश्मनों का आखिरी घोंसला यानी पंजशीर पूरी तरह से जीत लिया है। इस NRF ने गलत बताया है। उसने एक tweet किया है।
रूस पहले ही तालिबान को लेकर चिंतित
बता दें कि रूस अफगानिस्तान के संकट से चिंतित है। भारत में रूस के राजदूत निकोलाय कुदोशेव कह चुके हैं कि अफगानिस्तान को लेकर भारत और रूस की एक जैसी चिंताएं हैं। दोनों देश लगातार संपर्क में हैं। रूस के इलाकों और कश्मीर में अफगानिस्तान की जमीन से आतंकवाद फैलाए जाने का खतरा है। तालिबान सरकार को मान्यता देने पर भी रूस अभी भारत जैसी स्थिति में है। यानी कोई फैसला नहीं ले रहा है।