भारत में कोरोना: 6 दिन बाद कोरोना के केस 40 हजार से कम, 24 घंटे में 480 रोगियों की मौत

भारत में छह दिन बाद एक दिन में 40 हजार से कम नए केस दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों में एक दिन में आने वाले नए मामलों की संख्या 37,975 हो गई है। दिल्‍ली में प्रतिदिन लगातार सर्वाधिक नए मामले दर्ज किए जा रहे है और इनकी संख्‍या 4,454 है। महाराष्‍ट्र में हरदिन 4,153 नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में 480 मामलों में रोगी की मौत हो गई है।   
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 24, 2020 10:37 AM IST

नई दिल्ली. भारत में छह दिन बाद एक दिन में 40 हजार से कम नए केस दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों में एक दिन में आने वाले नए मामलों की संख्या 37,975 हो गई है। दिल्‍ली में प्रतिदिन लगातार सर्वाधिक नए मामले दर्ज किए जा रहे है और इनकी संख्‍या 4,454 है। महाराष्‍ट्र में हरदिन 4,153 नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में 480 मामलों में रोगी की मौत हो गई है।   

24 घंटों में 10,99,545 नमूनों की जांच हुई
देशभर में 2,134 टेस्टिंग लैब है। पिछले 24 घंटों में 10,99,545 नमूनों की जांच की गई। हर दिन सक्रिय मामलों की संख्‍या अब मात्र 3.45 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 42,314 लोग ठीक हुए है।

सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर 4,38,667 पर आई
सक्रिय मामलों की संख्‍या गिरकर 4,38,667 पर आ गई है। भारत के कुल सक्रिय मामलों में मौजूदा सक्रिय मामलों का प्रतिशत 4.78 है। कोरोना संक्रमित रोगियों के ठीक होने की दर बढ़कर 93.76 प्रतिशत हो गई है। आज की तारीख में कुल 86,04,955 रोगी ठीक हो चुके हैं। नए ठीक हुए रोगियों में से 75.71 प्रतिशत रोगी 10 राज्‍यों से हैं। 

दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा लोग ठीक हुए
दिल्‍ली ने एक दिन में रोगियों के ठीक होने के सर्वाधिक मामले दर्ज किए हैं, जोकि 7,216 है। केरल में 5,425 लोग ठीक हुए हैं और महाराष्‍ट्र में 3,729 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं। नए मामलों में 77.04 प्रतिशत रोगी 10 राज्‍यों से हैं।

Share this article
click me!