भारत की अंजू की प्रेम कहानी के बाद पाकिस्तान पहुंची चीन की युवती की प्रेम कहानी सुर्खियां बटोर रही है। स्नैपचैट के जरिए संपर्क में दोनों आए थे।
Cross Border Love stories: भारत की अंजू की प्रेम कहानी के बाद पाकिस्तान पहुंची चीन की युवती की प्रेम कहानी सुर्खियां बटोर रही है। स्नैपचैट के जरिए संपर्क में आई चीनी युवती और पाकिस्तानी युवक के बीच पहले दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्रेम संबंध में बदल गई। हालात ऐसे बने कि चीनी महिला, सीमा पार अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वां प्रांत पहुंच गई। तीन महीना के यात्री वीजा पर युवती पीओके में रह रही है। पुलिस ने बताया कि युवती को सुरक्षा दिया गया है। वह युवक के रिश्तेदार के घर पर रह रही है। हालांकि, सुरक्षा की वजहों से उसे फ्री होकर कहीं आने जाने की मनाही है।
कैसे शुरू हुई चीनी युवती और पाकिस्तानी युवक की प्रेम कहानी?
पाकिस्तानी युवक 18 वर्षीय जावेद और चीनी युवती 21 साल की गाओ फेंग के बीच सबसे पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म स्नैपचैट के जरिए संपर्क हुआ। जावेद पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वां प्रांत के बाजौर जिले का रहने वाला है। इस आदिवासी जिले की सीमा अफगानिस्तान से मिलती है। करीब तीन साल पहले दोनों का संपर्क हुआ। फिर बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ जोकि प्यार में बदल गया। प्रेम में पड़ी चीनी युवती बीते बुधवार को इस्लामाबाद पहुंची। उसके पास तीन महीना का टूरिस्ट वीजा है। वह पीओके के गिलगित के रास्ते चीन से सड़क मार्ग से इस्लामाबाद पहुंची।
मामा के घर युवती को जावेद ने रखा
जावेद अफगानिस्तान की सीमा से लगे बाजौर जिले में रहता है। लेकिन उसने युवती को सुरक्षा कारणों से अपने घर पर न रखकर दीर जिले के समरबाग तहसील क्षेत्र में रहने वाले अपने मामा के घर ठहराया है। निचले दीर जिले के जिला पुलिस अधिकारी जियाउद्दीन ने मीडिया को बताया कि चीनी महिला को समरबाग इलाके में पूरी सुरक्षा प्रदान की गई है। मुहर्रम और क्षेत्र में सुरक्षा चिंताओं के कारण उसे मुक्त आवाजाही की सुविधा नहीं दी जा रही है। पुलिस ने कहा कि महिला के यात्रा दस्तावेज सही हैं और उसने अभी तक जावेद के साथ निकाह नहीं किया है।
भारत की अंजू भी पहुंची है पाकिस्तानी दोस्त के पास
प्यार की तलाश में चीनी लड़की के पाकिस्तान पहुंचने के पहले भारत की भी एक महिला वहां पहुंची हुई है। राजस्थान की 34 वर्षीय अंजू अपने बच्चों और पति को छोड़कर बिना बताए खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला से मिलने पहुंची। यहां पहुंचकर उसने धर्म परिवर्तन करके नसरुल्ला से निकाह कर लिया। अब अंजू का नया नाम फातिमा है।
इसी तरह की एक अन्य घटना में चार बच्चों की 30 वर्षीय मां सीमा गुलाम हैदर, 22 वर्षीय हिंदू व्यक्ति सचिन मीना के साथ रहने के लिए भारत में छिपकर आई थी जो 2019 में PUBG खेलने के दौरान उसके संपर्क में आई थी। सीमा और सचिन दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहते हैं। सचिन एक प्रोविजन स्टोर चलाता है।
यह भी पढ़ें: