Telegram चैनल पर आपत्तिजनक कंटेंट के साथ हिंदू महिलाओं की तस्वीरें की गईं अपलोड, सरकार ने किया ब्लॉक

Published : Jan 05, 2022, 08:36 PM ISTUpdated : Jan 05, 2022, 09:07 PM IST
Telegram चैनल पर आपत्तिजनक कंटेंट के साथ हिंदू महिलाओं की तस्वीरें की गईं अपलोड, सरकार ने किया ब्लॉक

सार

टेलीग्राम एक चैनल पर हिंदू महिलाओं के खिलाफ तस्वीरें आपत्तिजनक कंटेंट के साथ साझा की जा रही थीं, जिसे सरकार ने अब ब्लॉक कर दिया है। केंद्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी है।

नई दिल्ली :  बुल्ली बाई एप का विवाद अभी  थमा ही नहीं था कि अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल टेलीग्राम के एक चैनल पर अपमानजनक शब्दों और तस्वीरों के साथ हिंदू महिलाओं को टारगेट किया जा रहा है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया, सोशल मीडिया पर विवाद को बढ़ता देख केंद्र सरकार ने चैनल को ब्लॉक कर दिया है। इसके साथ ही सरकार ने भरोसा दिया है चैनल के पीछे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

मुंबई पुलिस से अंशुल नामक शख्स ने की थी शिकायत
दरअसल, अंशुल सक्सेना नाम के एक शख्स ने मुंबई पुलिस के ट्विटर हैंडल को टैग करके उस टेलीग्राम चैनल की जानकारी दी, जिसमें महिलाओं की तस्वीरें आपत्तिजनक कंटेंट के साथ साझा की जा रही थीं। अंशुल ने ट्वीट में बताया कि हिंदू महिलाओं को टारगेट करने वाला यह टेलीग्राम चैनल जून 2021 बनाया गया है।  इसके साथ ही उन्होंने इस चैनल से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुंबई पुलिस गुहार लगाई। 

अंशुल के इस पर ट्वीट पर वरिष्ठ नौकरशाह मीरा मोहंती ने कहा कि अगर आप वास्तव में इस टेलीग्राम चैनल को लेकर चिंतित हैं, तो आईटी और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव या गृह मंत्री से इस बारे में कुछ करने के लिए क्यों नहीं कहा? 

चैनल को किया गया ब्लॉक
मोहंती के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए  आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार ने इस टेलीग्राम चैनल का संज्ञान लिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि चैनल ब्लॉक कर दिया गया। केंद्र सरकार टेलीग्राम से जुड़े लोगों पर कार्रवाई के लिए राज्यों की पुलिस अथॉरिटीज से संपर्क में है।  

बुल्ली बाई एप मामले में तीन लोग गिरफ्तार
वहीं दूसरी तरफ बुल्ली बाई एप के माध्यम से मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा था। इस मामले में अब तक तीन लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। जिनमें एक लड़की भी है। यह मामला इस समय सुर्खियों में है। इस तरह के टेलीग्राम के इस चैनल की खबर सामने आने के बाद लोगों के बीच हडकंप मच गया। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि आने वाले दिनों में इस चैनल से जुडे़ लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें अपलोड कर रहे 'Bulli bai' एप पर विवाद, पत्रकार तक बनीं निशाना, जानिए पूरा मामला

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?