
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 26 जनवरी के दिल्ली हिंसा मामले के एक अन्य आरोपी इकबाल सिंह को मंगलवार देर रात पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रुपए का इनाम रखा गया था। इकबाल से पहले दिल्ली पुलिस सेल ने पंजाबी अभिनेता से एक्टिविस्ट बने दीप सिद्धू को चंडीगढ़ और अंबाला के पास से गिरफ्तार किया।
सीसीटीवी के जरिए 42 लोगों की पहचान की गई
दीप सिद्धू पर 1 लाख रुपए का इनाम था। दिल्ली पुलिस ने लाल किले में हुई हिंसा में शामिल कथित दंगाइयों की तस्वीरें जारी की थीं। पुलिस ने फेशियल एनालिटिक्स का इस्तेमाल करते हुए संदिग्धों की पहचान की। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा उपलब्ध कराए गए सीसीटीवी फुटेज की मदद से लगभग 42 लोगों की पहचान की गई, जबकि व्हाट्सएप वीडियो से 20 संदिग्धों की पहचान की गई।
दीप सिद्धू को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया, जहां पुलिस ने 10 दिन की रिमांड मांगी। सुनवाई के बाद अदालत ने उसे सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.