दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, ओडिशा और कर्नाटक के बाद अब हरियाणा सरकार ने भी दिवाली पर पटाखों पर बैन लगाने का फैसला किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'हमने एनसीआर और पंचकूला में पटाखों की बिक्री और इसके उत्पादन पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था। लेकिन अब हमने इसे राज्य भर में प्रतिबंधित करने का फैसला किया है।'
चंडीगढ़. दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, ओडिशा और कर्नाटक के बाद अब हरियाणा सरकार ने भी दिवाली पर पटाखों पर बैन लगाने का फैसला किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'हमने एनसीआर और पंचकूला में पटाखों की बिक्री और इसके उत्पादन पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था। लेकिन अब हमने इसे राज्य भर में प्रतिबंधित करने का फैसला किया है।' उन्होंने कहा कि इसे लेकर शनिवार को नोटिस जारी किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले इससे पहले गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कईं राज्य पटाखों पर बैन लगा चुके है।
कोरोना को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने लगाया बैन
इससे पहले शुक्रवार सुबह ही कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा ने कहा, कोरोना को देखते हुए हमने राज्य में पटाखे जलाने की अनुमति ना देने का फैसला किया है। इस बारे में जल्द ही आदेश जारी किया जाएगा। इससे पहले कई विशेषज्ञ भी यह आशंका जता चुके हैं कि अगर वायु प्रदूषण बढ़ता है, तो इसका सीधा असर कोरोना के केसों पर पड़ सकता है।
एनजीटी ने 18 राज्यों को भेजे नोटिस
पटाखा बैन करने के मामले पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल भी सुनवाई कर रहा है। इस मामले में एनजीटी ने गुरुवार को सुनवाई की थी। इस दौरान पटाखा कंपनियों की एसोसिएशन ने कहा था कि पटाखा कंपनियों से 10 हजार लोग जुड़े हैं। बैन लगने से सब बेरोजगार हो जाएंगे। इस पर एनजीटी ने कहा था कि हम जीवन का जश्न मना सकते हैं मौत का नहीं। इस मामले में एनजीटी ने 18 राज्यों को नोटिस भी भेजा है। वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने एसओपी जारी कर पटाखे ना फोड़ने की अपील की है।