विमानों में दहशत फैलाने के बाद अब 23 होटलों को मिली बम की धमकी

कोलकाता, तिरुपति और राजकोट के 23 होटलों में बम की धमकी वाले ईमेल आए, जिससे हड़कंप मच गया। जांच के बाद धमकी झूठी निकली।

Vivek Kumar | Published : Oct 27, 2024 2:16 AM IST / Updated: Oct 27 2024, 07:54 AM IST

नई दिल्ली। विमानों में बम होने की झूठी धमकी दिए जाने के बाद अब इसी तरह की धमकी तीन राज्यों के 23 बड़े होटलों को दी गई है। कोलकाता, तिरुपति और राजकोट के करीब दो दर्जन होटलों में शनिवार को बम की धमकी वाले ईमेल आए। इसके बाद हड़कंप मच गया। जांच के बाद धमकी झूठी निकली।

कोलकाता में कम से कम 10 बड़े होटलों को धमकी मिली। इनमें से अधिकतर स्टार होटल हैं। ये ईमेल उस दिन मिले जिस दिन गृह मंत्री अमित शाह बंगाल के दौरे पर थे। धमकी मिलने के बाद होटल में एंटी बम ड्रिल की गई। चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। देखा गया कि कहीं कोई बम तो नहीं छिपाया गया है। कोलकाता पुलिस ने कहा है कि यह धमकी उसी पैटर्न पर दी गई है जिसपर पहले स्कूल में बम की झूठी धमकी मिली थी।

Latest Videos

पिछले सप्ताह विमानों को मिली कई धमकियों को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। ईमेल भेजने वाले ने फर्जी नाम का इस्तेमाल किया है। ईमेल में कहा गया, "मैंने आपके होटल के परिसर में बम लगाए हैं। बम काले बैग में छिपाए गए हैं। वे जल्द ही फट जाएंगे। आपके पास जीने के लिए बहुत कम समय है। खाली कर दें।"

तिरुपति के तीन होटलों को मिली बम की धमकी

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में शनिवार को तीन होटलों को धमकी दी गई। धमकी भरे ईमेल में जाफर सादिक का जिक्र था। वह जुलाई में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा पकड़े गए एक बड़े ड्रग रैकेट का कथित सरगना था। इसके साथ ही तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन की पत्नी किरुथिगा और तमिलनाडु के डीजीपी शंकर जीवाल का भी नाम धमकी में लिया गया।

ईमेल में लिखा था, "अफजल गुरु का पुनर्जन्म होगा! अल-बद्र!" बता दें कि अफजल गुरु 2001 के संसद हमले का दोषी था। उसे 2013 में फांसी दे दी गई थी। ईमेल में यह भी दावा किया गया कि आंध्र के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू की कार को होटल के “IED” के साथ जोड़ा गया था।

राजकोट के 10 होटलों को मिली धमकी

गुजरात के राजकोट के 10 होटलों को बम की धमकी मिली है। शनिवार रात करीब 12.45 ये धमकियां मिलीं। इन्हें “Kan Din” नाम के आईडी से भेजा गया था। राजकोट के डीसीपी पार्थराजसिंह गोहिल ने कहा कि होटलों की तलाशी ली गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

यह भी पढें- 1 लड़की और 8 आत्मा, पढ़ें श्मशान के सामने वाले घर की खौफनाक कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

श्री नाथ जी के दर्शन के लिए पहुंची कंगना रनौत हो गई मगन, लगाए जयकारे #Shorts
बांद्रा टर्मिनस पर मच गई भगदड़, दिवाली से पहले इस हादसे की क्या है वजह । Bandra Terminus Stampede
केजरीवाल को खरोच भी आयी तो दिल्ली की जनता ब्याज समेत बदला लेगी: संजय सिंह
2 या 3 नवंबर, कब मनाएं भाई दूज 2024? जानें मुहूर्त
फारूक अब्दुल्ला ने फिर पाकिस्तान को लताड़ा, सुना दी खरी-खरी । Farooq Abdullah on Pakistan