बढ़ोतरी के बाद देश की टॉप 10 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में सबसे ज्यादा होगी जेएनयू की हॉस्टल फीस

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हॉस्टल फीस बढ़ोतरी को लेकर जारी विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। इस विवाद ने सोशल मीडिया पर एक अलग बहस छेड़ दी है। जहां कुछ लोग जेएनयू छात्रों के विरोध का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ लोगों का मानना है कि यह प्रदर्शन बेवजह है। जेएनयू की फीस को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 21, 2019 6:24 AM IST / Updated: Nov 21 2019, 11:55 AM IST

नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हॉस्टल फीस बढ़ोतरी को लेकर जारी विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। इस विवाद ने सोशल मीडिया पर एक अलग बहस छेड़ दी है। जहां कुछ लोग जेएनयू छात्रों के विरोध का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ लोगों का मानना है कि यह प्रदर्शन बेवजह है। जेएनयू की फीस को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।

ऐसे में एक एनालिसिस में बात सामने आई है कि अगर जेएनयू की फीस बढ़ जाती है तो देश के टॉप 10 सेंट्रल यूनिवर्सिटियों में सबसे ज्यादा होगी। 

ये हैं देश की टॉप 10 सेंट्रल यूनिवर्सिटी
विश्लेषण में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (HCU), अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU), जामिया मिल्लिया इस्लामिया, दिल्ली यूनिवर्सिटी, तेजपुर यूनिवर्सिटी, विश्व भारती यूनिवर्सिटी, नॉर्थईस्टर्न हिल यूनिवर्सिट, पुड्डुचेरी यूनिवर्सिटी शामिल की गई हैं। इन संस्थानों को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) द्वारा रैंकिंग जारी की गई है। 

क्या मौजूदा वक्त में सबसे कम थी जेएनयू की हॉस्टल फीस 
माना जाता है कि जेएनयू की पुरानी हॉस्टल फीस देश की सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में सबसे कम है। लेकिन ये सच नहीं है। दरअसल, ऐसी कई और यूनिवर्सिटी हैं, जिनमें हॉस्टल फीस जेएनयू से कम लगती है। इनमें विश्व भारती यूनिवर्सिटी, हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, नॉर्थईस्टर्न हिल यूनिवर्सिट और पुड्डुचेरी यूनिवर्सिटी शामिल हैं। 

डीयू को छोड़कर सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी की फीस लगभग जेएनयू के बराबर ही है। डीयू में 20 अलग-अलग तरह के हॉस्टल हैं, इनमें 5,500 से लेकर 55,500 रुपए तक फीस है।

टॉप-10 सेंट्रल यूनिवर्सिटी की फीस

यूनिवर्सिटीऑल इंडिया रैंकहॉस्टल फीस (Y)मेस चार्ज/कॉशन मनी (वन टाइम, रिफंडेबल)मेस बिल (PM)
JNU2 पुराना-2740(सिंगल)
2,620(डबल)
नया- 11400(सिंगल)
7,800(डबल)
5,500  2,500
BHU33000 लागू नहीं1,800
HCU4185025001800
AMU112100लागू नहीं1100
JAMIA12 6,750  500 2250
DU135500-55,0005000-10,000  1,500-4,000
TU294,000(यूजी/पीजी)500
6,000 (रिसर्च) 
2,100
VBU37 2400500 2,100
NEHU391,800(यूजी/पीजी)
2,520(रिसर्च) 
4,2001,700
PU 48 1900(पीजी)
 2,800(रिसर्च)
 30001,950

 Y- सालाना
PM- प्रति महीना

Share this article
click me!