
नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश के बाद अब अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी को खलनायक की तरह पेश करना गलत है। दरअसल, उन्होंने जयराम रमेश के बयान पर प्रतिक्रिया दी थी। रमेश ने कहा था कि हमें मोदी के 2014-2019 के बीच किए हुए कामों के महत्व को समझना होगा, जिनसे वे दोबारा सत्ता में लौटकर आए।
सिंघवी ने ट्वीट किया, ''मैंने हमेशा कहा है कि मोदी को खलनायक बताना गलत है। ऐसा इसलिए नहीं कि वे देश के प्रधानमंत्री हैं। बल्कि ऐसा इसलिए क्योंकि विपक्ष इससे उनकी मदद कर रहा है। काम हमेशा अच्छे, बुरे होते हैं। लेकिन काम का मूल्यांकन मुद्दों के आधार पर करना चाहिए, नाकि व्यक्ति के आधार पर। जैसे उज्जवला योजना अच्छे कामों में एक है।''
मोदी की भाषा उन्हें लोगों से जोड़ती है- रमेश
इससे पहले बुधवार को जयराम रमेश राजनीतिक विश्लेषक कपिल सतीश कोमीरेड्डी की किताब 'मालेवॉलेंट रिपब्लिक: ए शॉर्ट हिस्ट्री ऑफ द न्यू इंडिया' का विमोचन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और विपक्ष को नसीहत दी थी। उन्होंने कहा था कि ये वक्त ऐसा है, जब हमें 2014-2019 के बीच किए मोदी के काम के महत्व को समझना चाहिए, जिस वजह से वे सत्ता में लौटे।
उन्होंने कहा था कि मोदी ऐसी भाषा में बात करते हैं, जो उन्हें लोगों से जोड़ती है। जब तक हम ये नहीं मान लेते कि जो वे काम कर रहे हैं, जिन्हें जनता सराह रही है और वे पहले नहीं किए गए। तब तक हम उनका (मोदी) मुकाबला नहीं कर पाएंगे। रमेश ने कहा था, ''साथ ही अगर उन्हें खलनायक की तरह पेश करने जा रहे हैं तो आप उनका मुकाबला नहीं कर पाएंगे।''
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.