पाकिस्तान : कश्मीर पर किसी ने नहीं सुनी, अब हिंदुओं की शरण में जाएंगे इमरान खान
जनसभा उमरकोट में महादेव मंदिर के पास होगी। सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के एक सांसद लालचंद मल्ही ने लोगों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है, प्रधानमंत्री इमरान खान हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त करने के लिए उमरकोट आ रहे हैं।
Asianet News Hindi | Published : Aug 23, 2019 5:36 AM IST / Updated: Aug 23 2019, 11:07 AM IST
इस्लामाबाद. जम्मू-कश्मीर से 370 हटने के बाद पाकिस्तान ने कई देशों से दखल देने की मांग की। लेकिन किसी ने नहीं सुनी। अब प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे को लेकर सिंध प्रांत में एक हिंदू बाहुल इलाके में जनसभा करने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे 31 अगस्त को उमरकोट क्षेत्र का दौरा करेंगे।
महादेव मंदिर के पास होगी जनसभा
Latest Videos
रिपोर्ट के अनुसार दौरे का मकसद पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के साथ अपनी एकजुटता दिखाना है।
जनसभा उमरकोट में महादेव मंदिर के पास होगी। सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के एक सांसद लालचंद मल्ही ने लोगों के लिए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है, प्रधानमंत्री इमरान खान हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के प्रति अपनी एकजुटता दिखाने के लिए उमरकोट आ रहे हैं। वहां जनसभा को संबोधित करेंगे। इसमें विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और अन्य मंत्री भी शामिल हो सकते हैं।