मणिपुर के बाद प. बंगाल में TMC के गुंडों ने महिला को पीटा फिर नंगा घुमाया, एक ने कहा- अंदर के कपड़े फाड़ो, दूसरे ने ऐसा ही किया

मणिपुर में महिलाओं से गैंगरेप और नंगा घुमाने की घटना सामने आने से पूरे देश में आक्रोश है। अब ऐसी ही हरकत पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के गुंडों ने भी की है।

 

Woman Paraded Naked. मणिपुर का मामला अभी थमा भी नहीं था कि पश्चिम बंगाल में शर्मनाक हरकत सामने आई है। यहां महिला ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के दौरान हावड़ा जिले के पंचला इलाके में तृणमूल के करीब 40 उपद्रवियों ने उसके साथ मारपीट की और नंगा घुमाया।

पश्चिम बंगाल में महिला को पीटा और नंगा घुमाया

Latest Videos

देश में मणिपुर के वायरल वीडियो पर आक्रोश जारी है। जहां कुकी जनजाति की दो महिलाओं को नग्न करके घुमाया गया और कथित तौर पर उनके साथ गैंगरेप किया गया। इसी तरह की एक घटना पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से भी सामने आई है, जहां एक राजनीतिक दल की महिला भाजपा ग्राम सभा उम्मीदवार ने दावा किया कि 8 जुलाई को जब पंचायत चुनाव हुए, तब तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें नग्न कर दिया और घुमाया। महिला ने शिकायत में यह आरोप लगाया कि है कि हावड़ा के पंचला इलाके में तृणमूल कांग्रेस के करीब 40 गुड़ों ने उसे पीटा। सीने और सिर पर डंडे मारे और मतदान केंद्र से बाहर निकाल दिया।

पश्चिम बंगाल की पीड़ित महिला ने दर्ज कराई शिकायत

महिला द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार हिमंत रॉय, नूर आलम, अल्फी एसके, रणबीर पांजा संजू, सुकमल पांजा समेत कई लोगों के नाम भी शामिल हैं। महिला ने आरोप लगाया है कि जब इनमें से कुछ लोग मुझे मार रहे थे तो हिमंत रॉय ने अली शेख और सुकमल पांजा को मेरी साड़ी और अंदर पहले कपड़े फाड़ने के लिए उकसाया। उन्होंने मेरे साथ मारपीट की और कपड़े उतारकर नंगा कर दिया। साथ ही दूसरे लोगों के सामने ही मेरे साथ छेड़छाड़ की। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उसके कपड़े फाड़ दिए और उसे निर्वस्त्र करके पूरे गांव में घुमाया। महिला ने दावा किया है कि उन्होंने सबके सामने मेरे साथ छेड़छाड़ की और मुझे गलत तरीके से छुआ भी।

 

 

बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी रो पड़ीं

इस पूरे प्रकरण पर बात करते हुए बीजेपी की सांसद लॉकेट चटर्जी अपने आंसू नहीं रोक पाईं और रोने लगीं। उन्होंने 8 जुलाई को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा उम्मीदवार के साथ टीएमसी कार्यकर्ताओं के यौन उत्पीड़न की कथित घटना को याद करके रो पड़ीं। वहीं बंगाल भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला किया और उनसे इसे अपमानजनक बताते हुए तुरंत पद छोड़ने के लिए कहा है। बीजेपी ने कहा कि राज्य में हुई इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी ममता बनर्जी को लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा के बारे में बताते-बताते रो पड़ी बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी-देखें VIDEO

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी