बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने पश्चिम बंगाल में सेक्सुअल असॉल्ट की घटनाओं के बारे में शुक्रवार को जानकारी दी। मीडिया से बातचीत करते हुए वह रो पड़ी।

West Bengal Panchayat election Violence: मणिपुर हिंसा ने पूरे देश को झकझोर दिया है। अब पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा भी सामने आ रही है। बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने पश्चिम बंगाल में सेक्सुअल असॉल्ट की घटनाओं के बारे में शुक्रवार को जानकारी दी। मीडिया से बातचीत करते हुए वह रो पड़ी। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है। पश्चिम बंगाल भी इस देश का ही हिस्सा है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। Watch Video…(वीडियो में 7 मिनट के बाद देख सकते हैं कि कैसे बंगाल का हाल बताते-बताते रो पड़ीं बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी…)

YouTube video player सुकांत मजूमदार बोले-दक्षिण पंचला में बीजेपी की महिला कार्यकर्ता का नग्न परेड कराया

पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा कि हम मणिपुर की घटना की निंदा करते हैं, यह एक दुखद घटना है लेकिन दक्षिण पंचला में एक महिला बीजेपी कार्यकर्ता को नग्न कर घुमाया गया। क्या यह मणिपुर की घटना से कम दुखद है? अंतर यह है कि इस घटना का कोई वीडियो नहीं है क्योंकि ममता बनर्जी की पुलिस अब इसे रिकॉर्ड करने की अनुमति देगी।

पश्चिम बंगाल में बेटियां खतरे में, हम सुरक्षा के लिए कोर्ट जाएंगे: सुवेंदु अधिकारी

बीजेपी नेता और नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हमारी बेटियां खतरे में हैं। मैंने पांचला का दौरा किया है और वहां स्थिति गंभीर है। हम राज्य में प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता की सुरक्षा के लिए अदालत जाएंगे।

यह भी पढ़ें:

कर्नाटक में BJP को मिला JDS का साथ लेकिन NDA में शामिल होने पर गोलमोल जवाब, एचडी कुमारस्वामी बोले-अभी 11 महीना बाकी