तिहाड़ जेल में बंद आप के मंत्री सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सत्येंद्र के सेल की हाउसकीपिंग दिखाई गई है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि सत्येंद्र को वीआईपी सुविधा देने के लिए 8-10 लोगों को लगाया गया है।
नई दिल्ली। दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और मंत्री सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह सत्येंद्र के सेल की साफ-सफाई होती है और बेड के चादर को बदला जाता है। इससे पहले लीक हुए वीडियो में सत्येंद्र जैन मालिश कराते और ड्राई फ्रूट खाते दिखे थे।
भाजपा नेताओं द्वारा सत्येंद्र जैन के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसके साथ ही आरोप लगाया गया है कि सत्येंद्र को वीआईपी सुविधा देने के लिए 8-10 लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया, "तिहाड़ के 'आप का दरबार' के बाद अब तिहाड़ में रूम सर्विस! 8-10 लोग सत्येंद्र जैन को हाउसकीपिंग और वीवीआईपी सेवाएं मुहैया करा रहे हैं। सत्येंद्र ने बाल बलात्कारी से मालिश का आनंद लिया। जेल अधीक्षक मिलने के लिए उनके सेल में गए। वह जेल में रहकर टीवी, मिनरल वाटर, फल, सूखे मेवे और नवाबी भोजन का मजा ले रहे हैं।"
मालिश कराने का वीडियो आया था सामने
इससे पहले भाजपा ने सत्येंद्र जैन की तिहाड़ जेल की कोठरी में मालिश कराने और लजीज भोजन करने के वीडियो जारी किए थे। एक अन्य वीडियो में सत्येंद्र जैन की सेल के अंदर कई लोगों को दिखाया गया है। तिहाड़ जेल के अधीक्षक भी सत्येंद्र जैन से मिलने गए थे। जेल के अंदर के वीडियो लीक होने पर सत्येंद्र ने कोर्ट में याचिका लगाई थी। उन्होंने कोर्ट से गुहार लगाई थी कि लीक हुए वीडियो को मीडिया द्वारा दिखाए जाने पर रोक लगाई जाए।
बता दें कि सत्येंद्र जैन ने कोर्ट में याचिका लगाई थी कि उन्हें जेल में विशेष भोजन दी जाए। जैन ने कहा था कि वह मंदिर में जाकर पूजा किए बिना भोजन नहीं करते हैं। उन्हें मंदिर जाने की इजाजत नहीं है इसलिए अन्न ग्रहण नहीं कर सकते। उन्हें फल, सलाद और ड्राई फ्रूट दिया जाए। कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद वीडियो सामने आया, जिसमें सत्येंद्र फल, सलाद और ड्राई फ्रूट खाते दिखे थे। सत्येंद्र जैन को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी सीबीआई द्वारा 2017 में दर्ज किए गए केस के संबंध में हुई है। जैन पर उनसे जुड़ी चार कंपनियों के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है।