सोनिया गांधी के बाद प्रियंका भी हुईं कोरोना संक्रमित, ED ने राहुल को पूछताछ के लिए 13 जून को बुलाया

Published : Jun 03, 2022, 11:16 AM ISTUpdated : Jun 03, 2022, 11:40 AM IST
सोनिया गांधी के बाद प्रियंका भी हुईं कोरोना संक्रमित, ED ने राहुल को पूछताछ के लिए 13 जून को बुलाया

सार

कांग्रेस लीडर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) कोरोना संक्रमित हो गईं हैं। उन्हें हल्के लक्षण हैं। उन्होंने अपने घर में खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। गुरुवार को सोनिया गांधी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी। 

नई दिल्ली। मां सोनिया गांधी के कोरोना संक्रमित होन के बाद प्रियंका गांधी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आ गई है। गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी। शुक्रवार को कांग्रेस लीडर प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर खुद के कोरोना पीड़ित होने की जानकारी दी। दूसरी ओर ईडी ने पूछताछ के लिए राहुल गांधी को 13 जून को बुलाया है।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि मेरा COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मुझे हल्के लक्षण हैं। मैं कोरोना के सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं। मैंने घर में खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वे सभी जरूरी सावधानी बरतें। 

 

 

सोनिया गांधी ने खुद को किया है आइसोलेट
बता दें कि सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने पूछताछ के लिए 8 जून को बुलाया है। पूछताछ से पहले किए गए कोरोना टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सोनिया गांधी को हल्के लक्षण हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें- विश्व साइकिल दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी को किया याद, तस्वीर शेयर कर कही यह बात 

राहुल गांधी को 13 जून को ED के सामने होना है पेश
दूसरी ओर नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी को ईडी ने नया समन भेजा है। उनसे पूछताछ के लिए 13 जून को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होने को कहा गया है। ED ने पहले राहुल और सोनिया को समन भेजा था। सोनिया गांधी को 8 जून को पेश होने के लिए कहा गया था। विदेश में होने के चलते राहुल गांधी पहले ईडी के सामने पेश नहीं हो पाए थे। इसलिए ईडी ने उन्हें 13 जून को बुलाया है।

यह भी पढ़ें- हिंदु-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद और धर्मांतरण पर बहुत कुछ बोल गए मोहन भागवत, मुसलमानों की घर वापसी का स्वागत है

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Republic Day Alert: नोएडा-अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस मोड में एक्शन
जनगणना 2027: 33 सवालों में देनी होगी कौन-कौन सी जानकारी? इनमें पहली बार क्या होगा?