लॉकडाउन आज रात 12 बजे से शुरू होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी कर बताया है कि देश में अगले 21 दिनों तक क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा।
नई दिल्ली. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अगले 21 दिनों के लिए देश को लॉकडाउन कर दिया है। उन्होंने बताया कि आने वाले 21 दिनों तक पूरे देश में लॉकडाउन रहेगा और हर गली मोहल्ले में इसका पालन किया जाना जरूरी है। यह लॉकडाउन आज रात 12 बजे से शुरू होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी कर बताया है कि देश में अगले 21 दिनों तक क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा।
क्या बंद रहेगा ?
1- भारत सरकार के सभी ऑफिस बंद रहेंगे। और इससे जुडें सहकारी कंपनियों के सभी ऑफिस भी बंद रहेंगे।
2- राज्य सरकार और उससे जुड़ी ऑटोनोमश संस्थाएों के सभी ऑफिस भी बंद रहेंगे।
3- सभी व्यापारिक संस्थान और प्राइवेट दुकानें बंद रहेंगी। सिर्फ दवाई की दुकान और जरूरी सामान काी दुकानों को छूट रहेगी।
4- सभी औद्योगिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
5- सभी तरह की ट्रांसपोर्टेशन सुविधाएं बंद रहेंगी। इनमें रेल, सड़क और हवाई सेवा भी शामिल हैं।
6- अतिथि-सत्कार से जुड़ी सभी तरह की सुविधाएं बंद रहेंगी।
7- सभी स्कूल, कोचिंग, रिसर्च से जुड़े संस्थान बंद रहेंगे।
8- सभी मंदिर मस्जिद लोगों के लिए बंद रहेंगे। बिना अनुमति के कोई धार्मिक आयोजन नहीं होगा।
9- सभी तरह की सामाजिक, राजनीतिक, खेल और मनोरंजन से जुड़ी मीटिंग नहीं होंगी।
10- अंतिम संस्कार के लिए भी सिर्फ 20 लोग ही एकत्रित हो सकते हैं।
11- जिन लोगों को डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने घर में रहने के लिए कहा है। अगर वो डॉक्टरों की सलाह नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ सेक्शन 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
12- किसी भी व्यक्ति को इन चीजों में छूट देने से पहले संबंधित संस्थान और अधिकारियों को सरकार की गाइडलाइऩ को ध्यान में रखना होगा।
क्या खुला रहेगा ?
1- देश की रक्षा सुरक्षा से जुड़े सभी ऑफिस खुले रहेंगे।
2- केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस से संबंधित सभी ऑफिस खुले रहेंगे।
3- वित्त मंत्रालय और जनता के सरोकार से जुड़े सभी ऑफिस भी खुले रहेंगे।
4- पोस्ट ऑफिस भी खुले रहेंगे।
5- पुलिस, होमगार्ड आपदा प्रबंधन विभाग, जेल, और अपातकाल सुविधाओं से जुड़े ऑफिस भी बंद रहेंगे।
6- जिला प्रशासन और वित्त से जुड़े ऑफिस भी खुले रहेंगे।
7- बिजली, पानी और सफाई से जुड़ी सभी सुविधाएं भी चालू रहेंगी।
8- नगर निकाय की संस्थाओं में सिर्फ जरूरी कमर्चारी ड्यूटी में रहेंगे।
9- सभी हॉस्पिटल और स्वास्थ्य सेवा से संबंधित सेवाएं चालू रहेंगी। डॉक्टर और नर्स को लाने ले जाने वाले वाहनों को भी छूट होगी।
10- सभी दवाई की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी।
11- राशन की दुकानों और जरूरी सामान की दुकानों में होम डिलिवरी को प्राथमिकता दी जाएगी।
12- बैंक, ATM और बीमा कंपनियों के ऑफिस खुले रहेंगे।
13- प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रानिक मीडिया के ऑफिस भी खुले रहेंगे।
14- इंटरनेट कंपनी, टेलीकम्युनिकेशन कंपनी और सभी IT कंपनियों को ऑफिस खोलने की छूट है, पर जहां तक संभव हो घर से काम करने के आदेश हैं।
15- सभी जरूरी चीजें जैसे दवाई, खाना और मेडिकल उपकरणों की ऑनलाइन डिलिवरी भी जारी रहेगी।
16- माल गोदाम और प्राइवेट सिक्योरिटी भी अपने काम में लगी रहेंगी।
17- जरूरी सामान बनाने वाली कंपनियां भी खुली रहेंगी।
18- जिन कंपनियों को अपना उत्पादन रखना जरूरी है वो राज्य सरकार की अनुमति लेकर अपना काम चालू रख सकती हैं।
19- अपातकाल सुविधाएं देने वाले वाहन और सभी जरूरी चीजों का परिवहन करने वाले वाहन चलेंगे।
20- सिर्फ ऐसे होटल जहां लॉकडाउन से प्रभावित लोग ठहरे हैं या स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़े काम हो रहे हैं। ऐसी जगहें खुली रहेंगी।
21- लोगों के क्वारेंटाइन के लिए भी जिन जगहों को चुना गया है वो खुली रहेंगी।