राफेल पर SC के फैसले के बाद डिफेंस मिनिस्ट्री ने कहा- अब बंद हो जाएगी विपक्ष की निंदा

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा राफेल पर आए फैसले से सैन्य खरीद प्रक्रिया को लेकर जारी ‘निंदा’ पर रोक लगेगी। कोर्ट ने सरकार को दिए क्लीनचिट की जांच सीबीआई से कराने के फैसले पर पुनर्विचार करने की याचिका खारिज कर दी।

दिल्ली.  रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय की ओर से राफेल पर आए फैसले से सैन्य खरीद प्रक्रिया को लेकर जारी ‘निंदा’ पर रोक लगेगी जो सैन्य बलों के मनोबल को प्रभावित कर रही थी। राफेल सौदे पर बहुप्रतिक्षित फैसला सुनाते हुए उच्च न्यायालय ने 14 दिसंबर 2018 को सरकार को दिए क्लीनचिट और कथित अनियमिततता की जांच सीबीआई से कराने एवं प्राथमिकी दर्ज का अनुरोध ठुकराने के फैसले पर पुनर्विचार करने की याचिका खारिज कर दी।

गिर रहा था सेना का मनोबल 

Latest Videos

मंत्रालय ने बयान में कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले ने रक्षा खरीद प्रक्रिया पर सवाल उठाने और शक करने की उस कवायद का अंत कर दिया जो सुरक्षा बलों के मनोबल पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाली थी। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार और राफेल बनाने वाली कंपनी दसाल्ट एविएशन के बीच लंबी बातचीत हुई और यह 2014 तक जारी रही लेकिन करार नहीं हुआ। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने विमान की कीमत सहित सौदे को लेकर कई सवाल उठाए और कथित भ्रष्टाचार के आरोप लगाए लेकिन सरकार ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया। सितंबर 2016 में भारत और फ्रांस के बीच 36 राफेल विमान खरीदने के लिए अंतर सरकारी समझौता किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार