Agnipath scheme का बिहार समेत कई राज्यों में विरोध: कई दर्जन ट्रेनें रद्द, कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं प्रभावित

Published : Jun 16, 2022, 09:14 PM IST
Agnipath scheme का बिहार समेत कई राज्यों में विरोध: कई दर्जन ट्रेनें रद्द, कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं प्रभावित

सार

Agnipath scheme सरकार के इस घोषणा के बाद उन युवाओं में भारी रोष है जो सेना में जाने के लिए तैयारी कर रहे थे। सरकार के ऐलान के बाद बिहार में काफी संख्या में युवा सड़कों पर विरोध प्रदर्शन के लिए उतरे। दो दिनों से बिहार में विरोध प्रदर्शन जारी है। 

नई दिल्ली। सेना भर्ती के लिए मोदी सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का पूरे देश में जोरदार विरोध शुरू हो चुका है। बिहार समेत कई राज्यों में हजारों की संख्या में युवा प्रदर्शनकारियों ने बेहद उग्र तरीके से प्रदर्शन कर इस स्कीम का विरोध किया है। अग्निपथ योजना के तहत सशस्त्र सेनाओं में भर्ती का विरोध और रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की परीक्षाओं में देरी के कारण युवाओं का विरोध गुरुवार को भी जारी रहा। युवाओं के विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए 34 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और आठ और आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया। 

कई दर्जन ट्रेन्स चल रही हैं लेट

रेलवे ने कहा कि विरोध के कारण 72 ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। पांच मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें और 29 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गईं। अग्निपथ योजना के खिलाफ देश भर में कई जगहों से विरोध प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं। नांगलोई में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को अवरुद्ध कर दिया और हाल ही में घोषित योजना के खिलाफ नारेबाजी की है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्हें सुबह लगभग 9.45 बजे सूचना मिली कि 15-20 लोग नांगलोई रेलवे स्टेशन पर अग्निपथ योजना और आरआरबी परीक्षा में देरी के विरोध में एकत्र हुए हैं।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दो-तीन साल पहले कुछ सरकारी परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरे थे लेकिन परीक्षा नहीं हुई थी और अब उनकी उम्र अधिक हो गई है। दोपहर बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और तितर-बितर कर दिया। अकेले पूर्व मध्य रेलवे जोन में कुल 22 ट्रेनें रद्द की गईं। 

बिहार में सबसे अधिक बवाल

केंद्र ने मंगलवार को सेना, नौसेना और वायु सेना में सैनिकों की भर्ती के लिए अल्पकालिक अनुबंध के आधार पर अग्निपथ योजना की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद युवाओं में गुस्सा फूट पड़ा। सरकार के इस घोषणा के बाद उन युवाओं में भारी रोष है जो सेना में जाने के लिए तैयारी कर रहे थे। सरकार के ऐलान के बाद बिहार में काफी संख्या में युवा सड़कों पर विरोध प्रदर्शन के लिए उतरे। दो दिनों से बिहार में विरोध प्रदर्शन जारी है। पूरे बिहार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन विरोध प्रदर्शन जारी रहा क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने जहानाबाद, बक्सर और नवादा जिलों में रेलवे और सड़क यातायात को बाधित कर दिया।
लोगों ने जहानाबाद और बक्सर जिलों में रेलवे ट्रैक पर लेटकर पटना-गया और पटना-बक्सर रूट पर ट्रेनों का आवागमन बाधित कर दिया। पुलिस को उन्हें ट्रैक से हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

 

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?
इंडिगो ने फिर उड़ान भरी: 95% नेटवर्क दुरुस्त-क्या आज ऑपरेशन पूरी तरह नॉर्मल हो पाएगा?