अग्निवीर अमृतपाल सिंह की मौत पर क्यों नहीं हुआ गार्ड ऑफ ऑनर, जानिए पूरा सच

Published : Oct 14, 2023, 07:55 PM IST
Agniveer

सार

अग्निवीर अमृतपाल सिंह की 11 अक्टूबर 23 को राजौरी सेक्टर में संतरी ड्यूटी के दौरान खुद को लगी चोट के कारण मृत्यु हो गई।

Agniveer Amritpal Singh death news: अग्निवीर अमृतपाल सिंह की राजौरी सेक्टर में हुई मौत के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की फेक सूचना सामने आ रही है। हालांकि, आर्मी ने क्लेरिफाई किया कि संतरी ड्यूटी के दौरान खुद को लगी चोट के कारण हुई मौत के बाद आर्मी रूल्स से पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

अग्निवीर अमृतपाल सिंह की 11 अक्टूबर 23 को राजौरी सेक्टर में संतरी ड्यूटी के दौरान खुद को लगी चोट के कारण मृत्यु हो गई। सेना के अनुसार, अमृतपाल सिंह की मृत्यु के बाद की प्रक्रिया बिल्कुल वैसी ही है जैसी उन परिस्थितियों में सभी कर्मियों के साथ की जाती है।

अग्निवीर की यूनिट द्वारा मृतकों के पार्थिव शरीर को एक सिविल किराए की एम्बुलेंस में ले जाया गया। सेना की व्यवस्था के तहत पार्थिव शरीर के साथ एक जूनियर कमीशंड अधिकारी और चार अन्य रैंक के अधिकारी भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। चूंकि, मृत्यु का कारण खुद को पहुंचाई गई चोट है, इसलिए साथ आए कर्मी सिविल ड्रेस में थे और मृतक को कोई गार्ड ऑफ ऑनर या सैन्य अंतिम संस्कार नहीं दिया गया। सेना के अधिकारियों ने बताया कि यह इस विषय पर मौजूदा नीति के अनुरूप है। नियमों और पूर्व उदाहरणों के अनुरूप मृतक को पूरा सम्मान दिया गया है।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली