यूपीः चंद पलों में ही मौत के मुंह में समा गए 4 लोग, हर तरफ थी सिर्फ चीख-पुकार

Published : Nov 28, 2019, 08:53 AM IST
यूपीः चंद पलों में ही मौत के मुंह में समा गए 4 लोग, हर तरफ थी सिर्फ चीख-पुकार

सार

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार देर रात तेज रफ्तार बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। 

कन्नौज. उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार देर रात तेज रफ्तार बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हो गए। हालांकि इस घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है। 

जयपुर से बिहार जा रहा थी बस

डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि बस जयपुर से बिहार जा रही थी। जो एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना में चार लोगों की मौत और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है। 

टायर फटने से हुए हादसा

इस हादसे जुड़ी विस्तृत जानकारी सामने तो नहीं आई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आशंका जताई है कि टायर फटने से यह हादसा हुआ है। हालांकि सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। वहीं, मृतकों की पहचान की जा रही है। 

PREV

Recommended Stories

3 करोड़ IRCTC खातों पर क्यों लगा ताला? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया आधार का कमाल
क्या है 'शांति' बिल? मोदी कैबिनेट के इस डिसीजन से क्या होगा बड़ा बदलाव?