अहमदाबाद आने से पहले ट्रम्प का हिंदी में ट्वीट, लिखा, हम भारत आने के लिए तत्पर, अभी रास्ते में हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सोमवार को दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं। यह उनका पहला आधिकारिक दौरा है। ट्रम्प 11.40 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।

नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सोमवार को दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं। यह उनका पहला आधिकारिक दौरा है। ट्रम्प 11.40 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। हालांकि, इससे पहले उन्होंने एक हिंदी में ट्वीट कर सबको चौंका दिया। ट्रम्प ने लिखा, हम भारत आने के लिए तत्पर हैं। हम रास्ते में हैं, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे!

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, राष्ट्रपति ट्रम्प भारत आपका इंतजार कर रहा है। उन्होंने आगे लिखा, आपकी यात्रा से निश्चित तौर पर दोनों देशों के बीच दोस्ती और मजबूत होगी। अहमदाबाद में जल्द मुलाकात होगी। 

Latest Videos

पीएम मोदी मेरे अच्छे दोस्त
राष्ट्रपति ट्रम्प 11.40 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेंगे। अमेरिका से उड़ान भरने से पहले उन्होंने कहा, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेरे दोस्त हैं और पहली बार भारत में अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए इतनी ज्यादा तैयारी की गई है। यही वजह है कि मैं भारत दौरे को लेकर उत्साहित हूं।

बाहुबली का वीडियो भी किया था शेयर
ट्रम्प भारत दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं। वे भारत को लेकर लगातार अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। रविवार को उन्होंने एक बाहुबली फिल्म का मर्फ्ड वीडियो रिट्वीट किया था। इसमें वे बाहुबली बने नजर आ रहे थे। इससे पहले ट्रम्प ने आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान को लेकर भी ट्वीट किया था।

कैसा है ट्रम्प का आज का कार्यक्रम? 
ट्रम्प 11.40 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर अगुआई करेंगे। यहां से वे मोटेरा स्टेडियम के लिए रवाना होंगे। स्टेडियम तक ट्रम्प और पीएम मोदी 22 किलोमीटर का रोड शो होगा। रास्ते में ट्रम्प और मेलानिया साबरमती आश्रम जाएंगे। 

1:15 बजे ट्रम्प मोटेरा पहुंचेंगे। यहां वे नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।  3:30 बजे आगरा के लिए रवाना होंगे। शाम 5 बजे वे ताजमहल का दीदार करेंगे। यहां से दिल्ली लौटेंगे और मौर्या होटल में रुकेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम