7 फरवरी को बंगाल का दौरा करेंगे पीएम मोदी, राज्य को देंगे 5 हजार करोड़ रु की सौगात

प बंगाल में मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 फरवरी को प बंगाल का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी राज्य में 5 हजार करोड़ रु की तीन परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 31, 2021 2:51 PM IST

नई दिल्ली. प बंगाल में मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 फरवरी को प बंगाल का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी राज्य में 5 हजार करोड़ रु की तीन परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 

पीएम मोदी बंगाल के हल्दिया जाएंगे। यहां वे पेट्रोलियम मंत्रालय के तीन प्रोजक्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। 

Latest Videos

लगातार दूसरे महीने यह दौरा
पीएम मोदी का लगातार दूसरे महीने में यह दूसरा दौरा है। इससे पहले वे 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पराक्रम दिवस में शामिल होने कोलकाता पहुंचे थे।

अमित शाह ने साधा ममता पर निशाना
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हावड़ा में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा, ममता बनर्जी ने लोगों के साथ अन्याय किया, उन्होंने हर क्षेत्र में लोगों को पीछे धकेल दिया। 

वहीं, जब शाह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस रैली को संबोधित कर रहे थे, तब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मंच पर मौजूद थीं। स्मृति ईरानी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी देशभक्त टीएमसी में नहीं रह सकता, क्यों कि ममता जय श्री राम नारे का अपमान करती हैं। 
 
तृणमूल को लगा बड़ा झटका, 6 नेता हुआ भाजपा में शामिल
प बंगाल में चुनाव से पहले ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। हाल ही में सुवेंदु अधिकारी समेत 11 विधायक भाजपा में शामिल हुए थे। अब राजीब बनर्जी, बैशाली डालमिया, प्रबीर घोशाल, रथिन चक्रवर्ती और रुद्रानिल घोष अमित शाह से मुलाकात के बाद भाजपा में शामिल हो गए। 

भाजपा ने 200 सीटें जीतने का रखा लक्ष्य
भाजपा ने राज्य की 294 सीटों में से 200 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। वहीं, ममता बनर्जी ने इस बार रणनीति बनाने के लिए प्रशांत किशोर को अपने साथ रखा है। प्रशांत किशोर का दावा है कि भाजपा अगर 99 सीटों से ज्यादा जीत जाती है तो वे अपना प्रोफेशन छोड़ देंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता