कांग्रेस से किनारा करेंगे अहमद पटेल के बेटे फैसल, ट्विटर पर लिखा - सभी ऑप्शन खुले हैं

गुजरात चुनावों से ऐन पहले कांग्रेस (Congress) के लिए उनके अपने ही मुश्किल पैदा कर रहे हैं। कद्दावर कांग्रेसी नेता अहमद पटेल के बेटे ने अब कांग्रेस आलाकमान के प्रति नाराजगी जताई है। फैसल ने सभी विकप्ल खुले होने की बात कही है। 

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia gandhi) के सबसे करीबियों में से एक अहमद पटेल (Ahmed patel) के बेटे फैसल कांग्रेस से किनारा कर सकते हैं। एक ट्विटर पोस्ट में उन्होंने इसके संकेत दिए हैं। फैसल ने लिखा -'इंतजार करके थक गया हूं। टॉप लीडरशिप से किसी तरह का प्रोत्साहन नहीं मिला। मैंने अपनी तरफ से सभी ऑप्शन खुले रखे हैं।' अहमद पटेल के बेटे का इस तरह से ट्वीट बताता है कि कांग्रेस के वफादार नेताओं में आलाकमान के प्रति नाराजगी बढ़ रही है। जी-23 के बाद फैसल का यह ट्वीट कांग्रेस के लिए पांच राज्यों में हार के बाद नया सिरदर्द साबित हो सकता है। 

नवंबर 2020 में हुआ था अहमद पटेल का निधन
नवंबर 2020 में अहमद पटेल का निधन हो गया था। वह कांगेस के कद्दावर नेता तो थे ही, कांग्रेस के संकटमोचक भी कहे जाते थे। अब फैसल आलाकमान द्वारा नजरंदाज किए जाने से नाराज हैं। पिछले साल अप्रैल में फैसल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Faisal meet to Arvind Kwjriwal) से भी मुलाकात की थी। उस समय भी उनके आम आदमी पार्टी में जाने के कयास लगाए जाने लगे थे। हालांकि, उस वक्त फैसल ने पार्टी नहीं छोड़ी थी।  

Latest Videos

गुजरात चुनाव से पहले नया सिरदर्द  
इसी साल दिसंबर में गुजरात विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे समय, जब आम आदमी पार्टी गुजरात में प्रवेश करने की पुरजोर कोशिश में है, कांग्रेस के कद्दावर नेता के बेटे का इस तरह से नाराज होना पार्टी के लिए नया सिरदर्द है। पहले ही पांच राज्यों के चुनावों में करारी हार और पंजाब खोने के सदमे से कांग्रेस उबर नहीं पाई है। ऐसे में 27 सालों से गुजरात की सत्ता से उसकी दूरी और भी बड़ी चिंता का सबब है। फैसल अभी सक्रिय राजनीति में नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि वह अपने गृह जिले भरूच और नर्मदा में पार्टी के लिए काम करेंगे।  

यह भी पढ़ें मंहगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, आगरा की सड़कों पर निकाला पैदल मार्च

पंजाब के बाद गुजरात पर केजरीवाल की निगाह 
पंजाब जीतने के बाद आम आदमी पार्टी की निगाह गुजरात पर है। दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल सियासी जोड़तोड़ में लगे हैं। शनिवार को ही उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ साबरमती आश्रम जाकर बापू का चरखा चलाया। केजरीवाल गुजरात की छोटी पार्टियों और आदिवासियों को साधने में लगे हैं। ऐसे में फैसल पटेल भी उनके लिए विकल्प हो सकते हैं।  

यह भी पढ़ें राहुल गांधी से इतनी प्रभावित हुईं कि 50 लाख की संपत्ति कर दी नाम, जानें कौन हैं ये महिला

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025