अहमदाबाद के पास एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 की दुखद दुर्घटना, जिसमें 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई थी, अब गहन जांच के दायरे में है। जांचकर्ता अब 'संभावित तोड़फोड़' के पहलुओं की भी जांच कर रहे हैं।