Ahmedabad Plane Crash : विमान गिरते ही मेरे बेटे ने लगा दी छलांग, वो बच गया...बड़ा चमत्कार

Published : Jun 12, 2025, 06:52 PM ISTUpdated : Jun 12, 2025, 06:53 PM IST
Latest news on Air India plane crash in Ahmedabad

सार

ahmedabad air India plane crash : गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर क्रैश हो गया। यह हादसा इतना भयानक है कि यह कहना मुश्किल है कि प्लाइट में सवार 242 यात्रियों में कितने पैसेंजर की जान बची होगी।

ahmedabad plane crash Latest news : अहमदाबाद में गुरुवार को एयरपोर्ट के पास बड़ा विमान हादसा हो गया। एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की फ्लाइट AI 171 टेक-ऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गई। यह एक्सीडेंट कितना खतरनाक था...इसका अंदाजा सामने आईं तस्वीरों से लगाया जा सकता है। इसी बीच न्यूज एजेंसी के जरिए गुजरात पुलिस कमिश्नर के हवाले से खबर सामने आई है कि विमान में सवार सभी 242 लोगों की मौत हो गई है।

कांपते हुए शब्दों मां ने कहा मेरा बेटा बच गया

बताया जाता है कि जिस बिल्डिंग से यह विमान टकराया वहां रहने वाले और आसपास के भी कई लोगों की जान जा सकती है। हालांकि टोटल कितनी जान गईं हैं, इसकी पुष्टि अभी आधिकारिक तरीक से नहीं हुई है। इसी बीच दुर्घटना स्थल पर रहने वाली रमीला नाम की एक महिला का बयान सामने आया है, उन्होंने कांपते हुए शब्दों में कहा कि मेरा बेटा मौत के मुंह से जिंदा बच गया। यह मेरे लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है।

प्लेन गिरते ही बेटे ने लगा दी छलांग

रमीला ने कहा-जिस वक्त एअर इंडिया का विमान डॉक्टरों वाली हॉस्टल से टकराया उस दौरन मेरा बेटा उसी हॉस्टल में रहता था, जहां ये प्लेन क्रैश हुआ। प्लेन के टकराते ही एक मिनट के अंदर बेटे ने पास वाली बिल्डिंग में छलांग लगा दी। जिसे कुछ चोटें आई हैं। लेकिन वह कूदता नहीं तो वह जिंदा नहीं बच पाता।

प्लेन हादसे की तस्वीरें रोंगटे खड़े कर देने वाली

बता दें कि अहमदाबाद एयरपोर्ट पर जिस भयानक तरीके से विमान हादसा हुआ है उसने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। पूरा देश इस वक्त दुखी है, प्लेन में यात्रा करने वाले पैसेंजरों के लिए लोग दुआ कर रहे हैं। एयर एंडिया का ये प्लेन एक्सीडेंट कितना डरावना था…पूरे शहर में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मची हुई है। लोगों का कहना है कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में कभी ऐसा मंजर नहीं देखा। जो डरावनी तस्वीरें सामने आई हैं वह रोंगटे  खड़े कर देने वाली हैं।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग