
Rapunzel Syndrome: अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 7 साल के शुभम के पेट से डॉक्टरों ने सर्जरी के जरिए बालों का बड़ा गुच्छा और जूते का फीता निकाला। शुभम मध्य प्रदेश के रतलाम का रहने वाला है।
अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि पिछले दो महीने से शुभम लगातार पेट दर्द, उल्टी और वजन घटने की समस्या से परेशान था। इसके पहले उसके माता-पिता उसे मध्य प्रदेश के एक निजी अस्पताल में दिखा चुके थे, लेकिन वहां उसे कोई राहत नहीं मिली। सिविल अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों ने शुभम का सीटी स्कैन और एंडोस्कोपी की। जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि बच्चे के पेट में बालों का गुच्छा और जूते का फीता फंसा हुआ है। ये सुनकर बच्चे के परिवार वाले हैरान रह गए। सिविल अस्पताल के शिशु रोग विभाग के प्रमुख डॉ. जोशी ने बताया कि डॉक्टरों की टीम ने जटिल लैपरोटॉमी सर्जरी के जरिए यह गुच्छा निकाल दिया। सर्जरी के सातवें दिन डाई टेस्ट कर पुष्टि की गई कि अब पेट में कोई अवशेष नहीं बचा है।
यह भी पढ़ें: पड़ोसन से बदला: 15 साल के लड़के ने 4 साल के मासूम को पहाड़ी से फेंका, हालत गंभीर
इसके बाद बच्चे को मनोचिकित्सक के पास भी ले जाया गया ताकि वह भविष्य में बाल या कोई और चीज निगलने की आदत छोड़ दे। डॉक्टरों ने बताया कि इस बीमारी में बच्चे अक्सर बाल या छोटे सामान निगल जाते हैं, इसलिए इसे रोकना बहुत जरूरी है। सर्जरी के बाद अब शुभम पूरी तरह से स्वस्थ हो गया है और उसे घर भेज दिया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि समय पर सही इलाज और मानसिक परामर्श से बच्चे की सेहत और जीवन दोनों सुरक्षित रह सकते हैं।
ट्राइकोबेजोअर एक दुर्लभ बीमारी है, जिसमें बच्चे या व्यक्ति अनजाने में बाल या छोटे-छोटे सामान निगल लेते हैं। ये निगले हुए बाल पेट में उलझकर एक गांठ बना देते हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.