नवरात्रि पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, बोले- खास अवसर पर बचत उत्सव जुड़ रहा, शेयर किया भजन

Published : Sep 22, 2025, 10:37 AM ISTUpdated : Sep 22, 2025, 10:42 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को दी शुभकामनाएं

सार

PM Modi Extends Navratri Greetings: आज से नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो गया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने पर जोर दिया।

PM Modi Extends Navratri Greetings: इस वर्ष शारदीय नवरात्रि का पर्व आज से शुरू हो गया है और 1 अक्टूबर 2025, बुधवार को महानवमी के दिन इसका समापन होगा। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और उनके जीवन में नई ताकत और विश्वास की कामना की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आप सभी को शारदीय नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं। भक्ति, साहस, संयम और संकल्प से भरा यह पवित्र पर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा और विश्वास लेकर आए। जय माता दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं 

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि आज नवरात्रि में मां शैलपुत्री की पूजा का विशेष दिन है। उनकी कामना है कि माता के स्नेह और आशीर्वाद से सभी का जीवन खुशहाल और स्वस्थ रहे। नवरात्रि के नौ दिनों में भक्त उपवास रखते हैं, भक्ति गीत गाते हैं और गरबा, डांडिया जैसे पारंपरिक नृत्यों में भाग लेते हैं, जिससे माहौल आनंदमय बनता है।

 


 


पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया ये भजन

पीएम मोदी ने कहा कि आज नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा और अनुष्ठान का विशेष महत्व है। उन्होंने सभी के लिए यह कामना की कि माता के स्नेह और आशीर्वाद से हर किसी का जीवन खुशहाल और स्वस्थ रहे। नवरात्रि के नौ दिनों में भक्त उपवास रखते हैं, भक्ति गीत गाते हैं और गरबा या डांडिया जैसे पारंपरिक नृत्यों में हिस्सा लेते हैं, जिससे वातावरण में उत्साह और आनंद बना रहता है। पीएम मोदी ने बताया कि नवरात्रि विशुद्ध भक्ति का पर्व है और लोग इसे संगीत के माध्यम से भी मनाते हैं। उन्होंने पंडित जसराज जी द्वारा रचित एक भावपूर्ण भजन साझा किया।

आत्मनिर्भर भारत बनाने की अपील

पीएम मोदी ने कहा कि इस बार नवरात्रि का पर्व खास महत्व रखता है। उन्होंने बताया कि GST बचत उत्सव और स्वदेशी के संदेश से इस अवसर को और नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने सभी से अपील की कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए मिलकर मेहनत और प्रयास करें।

यह भी पढ़ें: आज अरुणाचल-त्रिपुरा दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया