Morning Roundup 22 Sept 2025: महिलाओं के खातों में आज आएंगे 5 हजार करोड़ रुपये, जानिए आप कैसे ले सकते हैं फायदा

Published : Sep 22, 2025, 07:57 AM IST
Big news of 22 september 2025

सार

उत्तर प्रदेश में टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षक संघ ने एनसीटीई नियमावली में बदलाव की मांग के लिए आंदोलन का दूसरा चरण शुरू किया है। वहीं, नेपाल की अंतरिम सरकार में पांच नए मंत्रियों की नियुक्ति और उनका आज शपथ ग्रहण लेंगे। 

22 से 27 सितंबर तक हो सकती है झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

शारदीय नवरात्र के पवित्र समय में मां दुर्गा की पूजा के दौरान मौसम भी सुंदर रहेगा। मानसून भले ही जा रहा है, लेकिन अभी भी हल्की बारिश जारी रहेगी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 27 सितंबर तक रिमझिम बारिश हो सकती है। दुर्गा पूजा में हल्की बारिश और धूप-छांव का संतुलन बना रहेगा।

नेपाल सरकार में पांच नए मंत्रियों की नियुक्ति, राष्ट्रपति पौडेल ने की शपथ ग्रहण की घोषणा

नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने अपने कैबिनेट का विस्तार किया और पांच नए मंत्रियों को शामिल किया। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने अनिल कुमार सिन्हा, महावीर पुन, संगीता कौशल मिश्रा, जगदीश खरेल और मदन परियार को मंत्री नियुक्त किया। सभी नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में होगा।

उत्तर प्रदेश में आज से काली पट्टी बांधकर काम करेंगे शिक्षक

टीईटी अनिवार्य किए जाने के बाद शिक्षकों ने एनसीटीई नियमावली में बदलाव की मांग की है। इसके समर्थन में शिक्षकों ने दूसरे चरण का आंदोलन शुरू करने का फैसला किया है। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने यह आंदोलन नवरात्र के पहले दिन, सोमवार से शुरू करने का ऐलान किया है। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि 22 सितंबर से 15 अक्टूबर तक शिक्षक काली पट्टी बांधकर पढ़ाई करेंगे। इसी दौरान पूरे प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा।

ड्रग्स का डर दिखाकर पूर्व बैंक अधिकारी से 23 करोड़ की ठगी, किया डिजिटल अरेस्ट

दक्षिण दिल्ली के हौजखास इलाके में साइबर ठगों ने 73 साल के रिटायर बैंक अधिकारी नरेश मल्होत्रा से 23 करोड़ रुपये की ठगी की। ठगों ने पहले पुलिस और बाद में प्रवर्तन निदेशालय व सीबीआई का झांसा देकर उन्हें डराया और कहा कि वे ड्रग्स तस्करी में शामिल हैं। नरेश की शिकायत पर इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस टीम ने ठगों के बैंक खातों में से 12.11 करोड़ रुपये फ्रीज करवा दिए। घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी है।

महिलाओं के खातों में आज आएंगे 5 हजार करोड़ रुपये, जानिए आप कैसे ले सकते हैं फायदा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू की है। इस योजना के तहत हर परिवार की एक महिला को 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने 50 लाख महिलाओं के खातों में पहली किस्त भेज दी है। कुल 5000 करोड़ रुपये का वितरण होगा, जिससे महिलाएं अपना स्वरोजगार शुरू कर सकेंगी। योजना में जीविका दीदियों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें