आज अरुणाचल-त्रिपुरा दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

Published : Sep 22, 2025, 07:02 AM ISTUpdated : Sep 22, 2025, 07:21 AM IST
अरुणाचल-त्रिपुरा के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

सार

PM Modi Arunanchal Pradesh-Tripura Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा का दौरा करेंगे, जहां वे कई नई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

PM Modi Arunanchal Pradesh-Tripura Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के दौरे पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री अरुणाचल प्रदेश में ऊर्जा, कनेक्टिविटी और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे। अरुणाचल प्रदेश में 3,700 करोड़ रुपये से अधिक की दो मेगा हाइड्रोपावर परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। इसके अलावा वह त्रिपुरा में माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर में विकास कार्यों का उद्घाटन भी करेंगे।

इन योजनाओं का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी 

पीएमओ की ओर से जारी बयान के अनुसार, मोदी 22 सितंबर को पहले अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर जाएंगे और 5,100 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इसके बाद वह त्रिपुरा के माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे, साथ ही वहां के विकास कार्यों का उद्घाटन भी करेंगे।

 


सुंदरी मंदिर परिसर के विकास कार्यों का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक विरासत संवर्धन अभियान योजना के तहत त्रिपुरा के गोमती जिले के उदयपुर में स्थित माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। यह मंदिर प्राचीन 51 शक्तिपीठों में से एक है।

इस परियोजना में मंदिर परिसर में सुधार, नए रास्ते, प्रवेश द्वार और बाड़ का निर्माण, जल निकासी की व्यवस्था, स्टॉल, ध्यान कक्ष, अतिथि आवास और कार्यालय कक्षों सहित नए तीन मंजिला परिसर का निर्माण शामिल है। यह परियोजना न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि रोजगार और व्यापार के अवसर भी बढ़ाएगी और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में अहम योगदान देगी।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: गिल-अभिषेक ने निकाली अफरीदी और हारीस रउफ की अकड़, दुबई में बल्ले से बजाया बैंड
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo ने अरमानों पर फेरा पानीः दूल्हा-दुल्हन ने ऑनलाइन अटेंड किया अपनी शादी का रिसेप्शन
बेंगलुरु में SHOCKING लव जिहाद: 'शादी की जिद की तो 32 टुकड़े कर दूंगा', सदमें में लड़की