
अहमदाबाद, गुजरात, 17 जून, 2025: अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे ने देश को हिला कर रख दिया है. अब सभी की नजरें उस दर्दनाक हादसे की वजह पर हैं. वहीं, शवों की पहचान और उनका सही तरीके से परिवारों को सौंपना एक बड़ी चुनौती बन चुका है. हालांकि, परिवारों को न्याय दिलाने के लिए डीएनए मैचिंग का काम तेजी से किया जा रहा है. अहमदाबाद के सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक राकेश जोशी ने बताया कि अब तक 135 शवों की डीएनए प्रोफाइलिंग पूरी कर ली गई है और इनमें से 101 शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.