Ahmedabad Plane crash: मृतकों के परिवारों को एयर इंडिया की ओर से ₹25 लाख की अतिरिक्त सहायता, टाटा समूह देगा ₹1 करोड़

Published : Jun 14, 2025, 11:39 PM IST
air india flight crash

सार

Ahmedabad Plane crash: Air India हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को टाटा समूह ने ₹1 करोड़ और एयर इंडिया ने ₹25 लाख की अंतरिम सहायता देने का ऐलान किया। इस भीषण दुर्घटना में 241 यात्रियों की मौत हुई और केवल एक जीवित बचा।

Ahmedabad Plane crash: गुजरात के अहमदाबाद में डॉक्टरों के हॉस्टल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 को लेकर टाटा समूह और एयर इंडिया ने सहायता राशि का ऐलान किया है। इस हादसे में प्लेन में बोर्ड किए 241 लोगों की मौत हो गई थी जबकि एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति इलाज के अधीन हैं। हालांकि, क्रैश में मरने वालों की संख्या 270 से अधिक है।

टाटा समूह का मुआवजा: हर परिवार को मिलेगा ₹1 करोड़

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने गुरुवार को X (पूर्व ट्विटर) पर घोषणा करते हुए कहा: टाटा समूह इस त्रासदी में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को ₹1 करोड़ देगा। घायलों के इलाज का पूरा खर्च हम उठाएंगे और बीजे मेडिकल हॉस्टल के पुनर्निर्माण में भी सहायता देंगे। टाटा समूह का यह कदम उन परिवारों को राहत देने की कोशिश है जिनके अपने इस हादसे में नहीं रहे।

एयर इंडिया की ओर से ₹25 लाख की अंतरिम सहायता

टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने शनिवार को ऐलान किया कि मृतकों के परिवारों और जीवित बचे व्यक्ति को ₹25 लाख (लगभग £21,000 GBP) की अतिरिक्त अंतरिम सहायता राशि प्रदान की जाएगी। एयर इंडिया ने X पोस्ट में कहा: हम शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं। यह ₹25 लाख की सहायता टाटा संस द्वारा घोषित ₹1 करोड़ के अतिरिक्त है। हमारी टीमें हर संभव मदद के लिए तत्पर हैं।

AI171 हादसा: अब तक की जानकारी

  • फ्लाइट: एयर इंडिया AI171
  • उड़ान मार्ग: अहमदाबाद से लंदन
  • विमान: बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर
  • यात्री: 230
  • चालक दल: 12
  • कुल लोग: 242
  • मृतक: 241
  • जीवित बचे: 1 (विश्वेशकुमार रमेश, ब्रिटिश-भारतीय नागरिक)

फ्लाइट ने सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी लेकिन कुछ ही मिनटों में यह बीजे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर हॉस्टल से टकरा गई। हादसे में हॉस्टल की इमारत भी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुई।

एकमात्र जीवित बचे: विश्वेशकुमार रमेश की हालत स्थिर

ब्रिटिश नागरिक विश्वेशकुमार रमेश, जो इस हादसे के इकलौते जीवित यात्री हैं, फिलहाल अहमदाबाद के एक अस्पताल में गंभीर स्थिति में भर्ती हैं। डॉक्टरों की टीम लगातार उनका इलाज कर रही है।

बीजे मेडिकल हॉस्टल को मिलेगा पुनर्निर्माण सहयोग

टाटा समूह ने यह भी कहा है कि वे बीजे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर हॉस्टल को दोबारा बनाने में वित्तीय और संरचनात्मक सहायता प्रदान करेंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग
बिरयानी-चिप्स-दूध...कोई बिजनेस ना चला और बढ़ता गया कर्ज, परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड