
Ahmedabad Plane crash: गुजरात के अहमदाबाद में डॉक्टरों के हॉस्टल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 को लेकर टाटा समूह और एयर इंडिया ने सहायता राशि का ऐलान किया है। इस हादसे में प्लेन में बोर्ड किए 241 लोगों की मौत हो गई थी जबकि एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति इलाज के अधीन हैं। हालांकि, क्रैश में मरने वालों की संख्या 270 से अधिक है।
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने गुरुवार को X (पूर्व ट्विटर) पर घोषणा करते हुए कहा: टाटा समूह इस त्रासदी में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को ₹1 करोड़ देगा। घायलों के इलाज का पूरा खर्च हम उठाएंगे और बीजे मेडिकल हॉस्टल के पुनर्निर्माण में भी सहायता देंगे। टाटा समूह का यह कदम उन परिवारों को राहत देने की कोशिश है जिनके अपने इस हादसे में नहीं रहे।
टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने शनिवार को ऐलान किया कि मृतकों के परिवारों और जीवित बचे व्यक्ति को ₹25 लाख (लगभग £21,000 GBP) की अतिरिक्त अंतरिम सहायता राशि प्रदान की जाएगी। एयर इंडिया ने X पोस्ट में कहा: हम शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं। यह ₹25 लाख की सहायता टाटा संस द्वारा घोषित ₹1 करोड़ के अतिरिक्त है। हमारी टीमें हर संभव मदद के लिए तत्पर हैं।
फ्लाइट ने सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी लेकिन कुछ ही मिनटों में यह बीजे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर हॉस्टल से टकरा गई। हादसे में हॉस्टल की इमारत भी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुई।
ब्रिटिश नागरिक विश्वेशकुमार रमेश, जो इस हादसे के इकलौते जीवित यात्री हैं, फिलहाल अहमदाबाद के एक अस्पताल में गंभीर स्थिति में भर्ती हैं। डॉक्टरों की टीम लगातार उनका इलाज कर रही है।
टाटा समूह ने यह भी कहा है कि वे बीजे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर हॉस्टल को दोबारा बनाने में वित्तीय और संरचनात्मक सहायता प्रदान करेंगे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.