Air India Plane Crash 10 latest update: बिल्डिंग से टकराया विमान, काले धुंए से ढका पूरा आसमान

Published : Jun 12, 2025, 03:26 PM ISTUpdated : Jun 12, 2025, 04:23 PM IST
Ahmedabad Plane Crash

सार

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर दोपहर 1:38 बजे एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार हो गया। यह हादसा मेघानी नगर इलाके में हुआ। क्रैश के बाद इलाके में घना धुआं फैल गया। यहां जानिए हादसे से जुड़ी 10 बड़ी बातें।

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आज दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल से विमान का आखिरी संपर्क दोपहर 1:38 बजे हुआ था। हादसा अहमदाबाद के मेघानी नगर इलाके में हुआ। घटना के बाद पूरे इलाके में धुएं का गुबार फैल गया और पूरा आसमान काले धुएं से भर गया। आइए आपको बताते हैं इस घटना से जुड़े 10 बड़े अपडेट।

  1. आज अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हुआ। एयर इंडिया का एक विमान उड़ान भरते समय क्रैश हो गया। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, विमान के इंजन में खराबी की वजह से यह हादसा हुआ। उस समय विमान में कुल 242 लोग सवार थे। फिलहाल राहत और बचाव का काम तेजी से चल रहा है।


     
  2. बता दें कि यह दुर्घटना अहमदाबाद के मेघानी नगर इलाके में हुई। बिल्डिंग से टकराते ही पूरे इलाके में धुआं फैल गया और आसमान काले धुएं से भर गया। अभी तक कितने लोगों की जान गई है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।


     
  3. इस विमान को उड़ाने वाले कैप्टन सुमीत सब्बरवाल को 8200 घंटे का उड़ान अनुभव था। उनके साथ को-पायलट क्लाइव कुंदर थे, जिनके पास 1100 घंटे का उड़ान अनुभव था।
     
  4. बताया जा रहा है कि प्लेन जिस बिल्डिंग से टकराई उसमें सिविल हॉस्पिटल अहमदाबाद के डॉक्टर रहते हैं। वहां रहने वालों को कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है।
     
  5. राहत टीम आग बुझाने के साथ मलबे में फंसे घायल लोगों और शवों की तलाश कर रही है।
     
  6. घायल यात्रियों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है, ताकि इलाज में कोई देरी न हो।


     
  7. एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI-171 ने दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। लेकिन सिर्फ दो मिनट बाद, 1:40 बजे विमान हादसे का शिकार हो गया।
     
  8. यह क्रैश एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास हुआ, जो एयरपोर्ट के बिल्कुल पास स्थित है।
     
  9. सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि हादसे की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल एयरपोर्ट पर सभी उड़ान संचालन रोक दिए गए हैं।


     
  10. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया की इस फ्लाइट में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे। वे अपनी बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, रूपाणी की सीट संख्या 12 थी।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo Crisis: चार दिन की अफरा-तफरी के बाद कब नॉर्मल होगा इंडिगो? आ गई बड़ी अपडेट
Indigo Flight Cancellation: एयरपोर्ट पर यात्री ने बयां किया दर्द, रोती नजर आई लड़की, वायरल हुई Video