Ahmedabad Plane Crash: क्रैश के 28 घंटे बाद मिला ब्लैक बॉक्स

Published : Jun 13, 2025, 06:09 PM ISTUpdated : Jun 13, 2025, 08:47 PM IST
Ahmedabad plane crash Harpreet Kaur death

सार

Ahmedabad Plane Crash Black Box: Air India के अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट क्रैश में 265 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्लैक बॉक्स अभी तक नहीं मिला है। PM मोदी ने घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया। सीट 11A पर बैठे यात्री की चमत्कारी तरीके से जान बची।

Ahmedabad Plane Crash Black Box: अहमदाबाद से लंदन जा रही Air India की फ्लाइट AI171 गुरुवार को क्रैश हो गई। टेकऑफ के बाद कुछ ही मिनट में विमान क्रैश में कम से कम 265 लोग मारे गए हैं। हालांकि, विमान में सवार 242 लोगों में चमत्कारिक ढंग से एकमात्र सीट 11A पर बैठा ब्रिटिश नागरिक विश्वास कुमार रमेश चमत्कारी रूप से बच गया।

ब्लैक बॉक्स मिला

Air India ने शुक्रवार को उन खबरों को खारिज किया जिनमें दावा किया जा रहा था कि ब्लैक बॉक्स मिल गया है। एयरलाइन ने कहा कि ये केवल अटकलें हैं और अभी तक ब्लैक बॉक्स की खोज जारी है। यह ब्लैक बॉक्स हादसे की असली वजह जानने में सबसे अहम सुराग साबित होगा। हालांकि, देर शाम यानी घटना के करीब 28 घंटे बाद ब्लैक बॉक्स मिल गया है। केंद्रीय विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने इसकी जानकारी एक्स पर दी है।

PM मोदी का घटनास्थल और अस्पताल दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हादसे की जगह का दौरा किया। उन्होंने BJ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल परिसर में पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया, जहां विमान क्रैश हुआ था। इसके बाद उन्होंने अहमदाबाद सिविल अस्पताल जाकर इकलौते जीवित यात्री और अन्य घायलों से मुलाकात की।

PM मोदी ने X (Twitter) पर लिखा: हादसे का दृश्य बेहद दुखद है। हमारी संवेदनाएं सभी पीड़ित परिवारों के साथ हैं। सरकार हरसंभव मदद कर रही है।

सीट 11A का चमत्कार: कैसे बचा विश्‍वास कुमार रमेश?

विमान में बैठे 261 यात्रियों में से केवल एक सीट 11A पर बैठे विश्‍वास कुमार रमेश ज़िंदा बचे। उनके मुताबिक, टेकऑफ के कुछ मिनट बाद ही विमान में जोरदार कंपन हुआ और अचानक वह टूटकर दो हिस्सों में बंट गया। उनकी सीट आपातकालीन दरवाजे के पास थी और मलबे से बाहर निकल गई जिससे वह आग की चपेट में नहीं आए।

1000°C तापमान ने बचाव कार्य को बना दिया मुश्किल

रेस्क्यू टीम के अधिकारियों ने बताया कि विमान के क्रैश स्थल पर तापमान 1000 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। इसकी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में बेहद कठिनाई हुई। यहां तक कि कुत्ते और पक्षी भी हादसे से नहीं बच सके।

DNA से हो रही है पहचान

अहमदाबाद सिविल अस्पताल में पीड़ितों के परिजनों की लंबी कतारें लगी हैं। लोग अपने प्रियजन के DNA सैंपल दे रहे हैं ताकि जले हुए शवों की पहचान हो सके। अब तक 5 शवों की पहचान हुई है जिसमें दो गुजरात, दो राजस्थान और एक मध्यप्रदेश के यात्री की है।

दर्दनाक अंत: दो पायलटों की मौत

हादसे में फ्लाइट के कैप्टन सुमीत सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर की भी मौत हो गई। ये दोनों Boeing 787-8 Dreamliner विमान को लंदन गेटविक एयरपोर्ट ले जा रहे थे जिसमें कुल 230 यात्री और 10 क्रू मेंबर सवार थे।

अभी तक क्या-क्या हुआ

  • ब्लैक बॉक्स 28 घंटे बाद मिला
  • 265 शवों को अस्पताल लाया गया
  • PM मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री ने घटनास्थल का दौरा किया
  • विश्‍वास कुमार रमेश (सीट 11A) चमत्कारी ढंग से जीवित बचे
  • पहचान के लिए DNA टेस्टिंग जारी
  • SDRF की टीम 2:30 बजे पहुंची, तब तक लोकल लोगों ने कुछ को निकाला
  • अभी तक आधिकारिक मौत का आंकड़ा जारी नहीं

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग