Commonwealth Sport 2030: भारत के इस शहर को मिल सकती है कॉमनवेल्थ खेलों की मेजबानी, देखें लेटेस्ट अपडेट

Published : Oct 16, 2025, 07:47 AM IST
Commonwealth Sport 2030

सार

Commonwealth Sport 2030: अहमदाबाद साल 2030 में होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों की मेजबानी के लिए तैयार है। वीरवार को कॉमनवेल्थ खेलों के कार्यकारी बोर्ड ने ऐलान किया कि वह अहमदाबाद के नाम की सिफारिश करने वाला है। 

Commonwealth Sport 2030: कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। राष्ट्रमंडल खेलों के कार्यकारी बोर्ड ने बुधवार को अहमदाबाद के नाम की सिफारिश की है। 26 नवंबर जेनरल बॉडी मीटिंग के बाद ये फैसला लिया जाएगा। इस बार भारत को मेजबानी के लिए नाइजीरिया से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा था। अहमदाबाद 2030 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। जैसे ही कार्यकारी बोर्ड ने अहमदाबाद के नाम की सिफारिश का ऐलान किया, भारतीय खेल जगत में खुशी और उत्साह का माहौल बन गया।

कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स की प्रेस रिलीज जारी

इस बार भारत को मेजबानी के लिए नाइजीरिया से मुकाबला करना पड़ा था। लेकिन कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स ने नाइजीरिया को भविष्य में खेलों की मेजबानी का मौका देने और उन्हें सपोर्ट करने का निर्णय लिया है। इसमें 2034 के खेलों की मेजबानी भी शामिल है। कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि कार्यकारी बोर्ड ने 2030 शताब्दी कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए अहमदाबाद, भारत को प्रस्तावित मेजबान शहर के रूप में चुने जाने की सिफारिश की है। अब अहमदाबाद को कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स की पूरी सदस्यता के सामने पेश किया जाएगा और अंतिम फैसला 26 नवंबर को लिया जाएगा। इससे पहले भारत ने 2010 में नई दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी।

यह भी पढ़ें: Chhath Puja: दिवाली-छठ पर घर आने वालों की जेब खाली कर रहीं एयरलाइंस, 22 हजार तक पहुंची टिकट की कीमत

2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करेगा भारत

इस मौके पर भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अहमदाबाद में 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी भारत के लिए गर्व और खुशी की बात है। उन्होंने देशवासियों को इस अवसर पर बधाई भी दी। कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत 1930 में कनाडा के हैमिल्टन शहर से हुई थी। अब तक ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 5 बार यह खेलों की मेजबानी की है। साल 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स का 100वां जश्न  मनाया जाएगा। भारत ने 2010 में नई दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों का सफल आयोजन करके दुनिया को दिखा दिया था कि वह बड़े खेल आयोजनों के लिए पूरी तरह तैयार है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला