ड्रग्स नहीं मिली तो शख्स ने निगल लिया चाकू, डेढ़ महीने तक जीता रहा नॉर्मल लाइफ...ऐसे हुआ खुलासा

राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एम्स के डॉक्टरों ने एक शख्स के लीवर से 20 सेमी लंबा चाकू बाहर निकाला। डॉक्टर्स और शख्स के घर वाले इस बात से हैरान हैं कि आखिर उसने इतना बड़ा चाकू कैसे निगल लिया। लीवर से चाकू निकलने के बाद शख्स की हालत स्थिर बताई जा रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 28, 2020 10:57 AM IST

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एम्स के डॉक्टरों ने एक शख्स के लीवर से 20 सेमी लंबा चाकू बाहर निकाला। डॉक्टर्स और शख्स के घर वाले इस बात से हैरान हैं कि आखिर उसने इतना बड़ा चाकू कैसे निगल लिया। लीवर से चाकू निकलने के बाद शख्स की हालत स्थिर बताई जा रही है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शख्स हरियाणा का है। वह बड़ी मात्रा में ड्रग्स लेता है। लेकिन एक दिन उसे ड्रग्स नहीं मिली तो उसने चाकू ही निगल लिया। लेकिन उसे कोई दिक्कत नहीं हुई, वह डेढ़ महीने तक नॉर्मल लाइफ जीता रहा। 

Latest Videos

ऐसे हुआ खुलासा
शख्स को कुछ दिन से भूख लगना बंद हो गई थी। उसके पेट में भी लगातार दर्द हो रहा था। जब परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए तो डॉक्टर्स ने उसका एक्स रे किया। इसे देखकर सबके होश उड़ गए। शख्स के पेट में चाकू देखकर उसे तुरंत एम्स में रिफर कर दिया गया। 

पहले हुआ कोरोना टेस्ट
कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए पहले शख्स का कोरोना टेस्ट किया गया। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सर्जरी की गई। उसके लीवर से चाकू निकाला गया। डॉक्टर्स ने तीन घंटे की सर्जरी के बाद इसे बाहर निकाला। एम्स में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के सर्जन डॉ. एनआर दास की देखरेख में यह सर्जरी हुई। हालांकि, इससे पहले डॉक्टर्स शार्प ऑब्जेक्ट ( सुई, पिन और मछली का हुक) को निगलने वाले मामले पहले ही देख चुके हैं। लेकिन चाकू वाला यह मामला पहली बार देखा गया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?