
Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ में मरीज को लेने आया एक हेलीकॉप्टर लैंडिंग के समय अनियंत्रित होकर क्रैश हो गया। इस घटना के बाद आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। यह हेलीकॉप्टर एम्स ऋषिकेश की इमरजेंसी मेडिकल सेवा के तहत केदारनाथ भेजा गया था। इसमें दिल्ली से दो डॉक्टर और एक पायलट सवार थे। गनीमत रही कि हादसे में सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।
हेलीकॉप्टर मरीज को लेने के लिए आया था, लेकिन लैंडिंग से ठीक पहले तकनीकी कारणों से वह असंतुलित होकर जमीन से टकरा गया। हादसे के बाद मौके पर तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिए गए और स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया।
यह भी पढ़ें: ओडिशा में आकाशीय बिजली का कहर: एक दिन में हुई 14 लोगों की मौत, 6 अस्पताल में भर्ती
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.