इलाज के बाद ठीक हुए लोगों को मुफ्त घर पहुंचाएगा AIIMS, जानें किस रोग के मरीजों को मिलेगी सुविधा

दिल्ली के एम्स अस्पताल ने दिल के मरीजों को इलाज के बाद ठीक होने पर मुफ्त में घर पहुंचाने की सुविधा शुरू की है। यह सेवा सिर्फ दिल्ली के मरीजों को मिलेगी।

 

नई दिल्ली। नई दिल्ली के एम्स अस्पताल (All India Institute of Medical Sciences) ने इलाज के बाद ठीक हुए मरीज को मुफ्त घर पहुंचाने की सुविधा शुरू की है। अभी यह सेवा सिर्फ दिल के मरीजों को मिलेगी।

एम्स के कार्डियो न्यूरोसाइंसेज सेंटर ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मरीजों को उनके घर तक मुफ्त पहुंचाने की सेवा शुरू की है। केवल कार्डियो न्यूरोसाइंसेस सेंटर (सीएनसी) वार्ड से छुट्टी पाने वाले मरीज को इस सेवा का लाभ मिलेगा। यह सुविधा प्राइवेट वार्ड के मरीजों और डे-केयर रोगियों (उसी दिन प्रवेश और छुट्टी) को नहीं मिलेगी।

Latest Videos

दिल्ली के मरीजों को मिलेगा लाभ
एम्स अस्पताल के टर्म एंड कंडीशन के अनुसार मरीज को दिल्ली की सीमा के अंदर ही घर तक पहुंचाया जाएगा। इसके अनुसार अगर मरीज का घर दिल्ली में है तो उसे यह सुविधा मिलेगी। दिल्ली के बाहर के मरीज को यह सुविधा नहीं मिलेगी। NCR के मरीजों को भी मुफ्त घर पहुंचाने की सुविधा नहीं मिलेगी।

सुबह 10 से शाम 6 बजे तक मिलेगी सुविधा
घर तक मुफ्त पहुंचाने की यह सेवा पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर सोमवार से शनिवार तक सुबह दस बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मिलेगी। यह एम्बुलेंस सेवा नहीं है। इसलिए जिन रोगियों को लेटी हुई स्थिति में ले जाने की जरूरत है, वे इस सेवा का लाभ नहीं ले पाएंगे।

यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस के पहले कश्मीर में आतंक फैलाने की साजिश, जम्मू में 2 बम ब्लास्ट में 7 लोग घायल, सिक्योरिटी टाइट

बदल नहीं पाएंगे ड्रॉप लोकेशन
मरीज के साथ एक परिजन को जाने की अनुमति होगी। बुकिंग के वक्त मरीज जिस जगह पहुंचाने की जानकारी देगा उसे वहीं पहुंचाया जाएगा। मरीज बाद में जगह नहीं बदल सकता। रोगी को गाड़ी के ड्राइवर या सहायक को टिप देने की जरूरत नहीं है। अगर कोई शिकायत हो तो फोन नंबर 011-26593322 पर सूचना दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें- तिहाड़ में महाठग ने जैकलीन को किया था Kiss, फिर 2000 के नोटो की गड्डी फिंकवाते हुए कहलवाया था-ये रख, तेरी मुंह दिखाई

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!